क्या आप एक छोटे गांव से है और आपको यह नहीं पता आपके गांव में कोनसा ब्यापार करना सही रहेगा। अभी के समय अधिकतम लोगो को यह नहीं पता कोनसे बिज़नेस में ज्यादा मुनाफा हैं। इसलिए आजके यह पोस्ट से आप बहुति आसानी से जानेंगे गांव में ब्यापार करने के 15+ Village Business Ideas In Hindi.
हमारे देश में हर कोही ब्यक्ति किसी कंपनी या दूसरे ब्यक्ति के बिज़नेस में काम करने के बजाय आपना खुदका ब्यापार शुरू करना चाहते हैं खास कर भारत के छूटे गांव के युबा।
यदि आपके पाश कुछ निबेश करने के लिए पैसे हैं तो आप इस आर्टिकल के किसीभी बिज़नेस को आपने गांव में शुरू कर सकते हैं। यह सभी बिसनेस आईडिया आपको पैसे के साथ साथ आपने समय भी बहुत ज्यादा देने की जरुरत हैं।
यदि आप 2023 में भारत के किसीभी गांव में बिज़नेस करके पैसे कामना चाहते हैं तो आप यह आर्टिकल को संपूर्ण अंतिमतक पढ़े।

Village Business Ideas In Hindi ( गांव मैं बिज़नेस आइडिया इन हिंदी )
यह 15 बिज़नेस आईडिया आप एक गांव में बहुति आसानी से शुरू करके पैसे कमा सकते हैं। गांव के साथ साथ यह व्यापार आप किसी शहर में भी शुरू कर सकते हैं।
इस तरह के ब्यापार शुरू करने के लिए आपके कुछ पैसे निबेश करना होता हैं। गांव में बिज़नेस करने के लिए शुरू-शुरू मैं आपको ज्यादा पैसे निबेश करने की जरुरत नहीं होती हैं।
आप आपने जरुरत और मार्किट एरिया को देख कर पैसे निबेश करना हैं। यदि बिज़नेस में Items ज्यादा हैं तो आपको पहले चार,पांच Items के साथ शुरू करना हैं और धीरे धीरे बिज़नेस बढ़ने के अनुसार Item बढ़ाना हैं।
किसीभी बिज़नेस को शुरू करने पहले आपको यह चार चीजों को अच्छी तरह follow करना। यदि आप यह चार चीजों को अच्छी तरीके से कर पते हैं तो आपको बिज़नेस में सफलता जरूर मिलेगी।
- समय ( Time )
- मूल्य ( Price Rate )
- संपर्क ( Relationship )
- सही माल ( Quality )
1. समय ( Time ) – यदि आप ब्यापार करना चाहते है और समय का कीमत आपको नहीं पता हैं तो आप किसीभी बिज़नेस में सफल नहीं हो सकते हैं। क्योंकि बिज़नेस में सबसे ज्यादा महत्ब्पूर्ण होता हैं समय का। आपको नियमित बिज़नेस में समय देना होता हैं।
2. संपर्क ( Relationship )– हमारे भारत में बहुत सारे लोग मानते हैं के बिज़नेस तभी अच्छे चलते हैं जब बिज़नेस करने बाले ब्यक्ति की ब्यबहार अच्छी हैं। इसलिए यदि आप बिज़नेस शुरू कर रहे हैं तो आपको ग्राहक के साथ अच्छी Relation बनना होगा।
3. मूल्य ( Price Rate )– बिज़नेस में ग्राहक के तरफ से सबसे ज्यादा अहम भूमिका होता Product की Price. इसलिए आपको प्रोडक्ट की मूल्य सही रखना हैं।
4. सही माल ( Quality )– बिज़नेस में किसीभी तारक अच्छा काम या सामान का प्राइस सही रखे यदि आपके Quality अच्छा नहीं हैं तो आपका बिज़नेस किसीभी समय डूब सकते हैं।
निचे 15 Village Business In Hindi जानकारी दिया गया हैं जहापे आप किसीभी एक बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं
1. मसाला बिज़नेस आईडिया ( Masala Business )
मसाला का बिज़नेस best business ideas for village, किसीभी शहर या गांव में Masale Ka Business एक बहुत लाभदाय व्यापार होता हैं।
किसीभी खाने के लिए मसाले एक बहुति जरुरी उपकरण होता हैं, इसलिए हर घर में मसाले की जरुरत होती हैं। अभी के समय छोटे से छोटे गांव में भी नए नए मसाले की मांग हैं।
यदि आप बहुत से मसाले ला कर आपने गांब में मसाले के दोकान खोलते हैं तो आप बहुति कम समय के अंदर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस तरह ब्यापार की मांग कभी ख़तम नहीं होगी।
मसाले आपको सही रेट में किसी Retailer से लेना हैं जो आपको आपने आशपाश किसी शहर में मिल जाते हैं। उसके अलाबा आप मसाले मिल से भी ला सकते हैं।
2. अंडे की बिज़नेस
भारत की हर छोटे या बड़े गांव में अंडे के मांग बहुत दिन से चले आ रहे है। अंडा भारत के सभी जगह के लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं उसके अलाबा सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रे में भी अंडे की बहुत ज्यादा मांग होती हैं.
यदि कुछ इन्वेस्टमेंट के साथ इस बिज़नेस को शुरू करते हैं तो कम समय के अंदर बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। अंडे के व्यापार आप आपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।
अंडे के बिज़नेस मैं आपको प्रति एक ट्रे में 15 से 20 तक तक मुनाफा होता हैं। यदि हर दिन आप 50 ट्रे अंडे बेचते है तो 50x 20 =1000 रुपए बहुति आसानी कमाई कर सकते हैं।
3. कपड़े की व्यापार ( Kapde Ka Business Ideas In Hindi )
कपड़े को व्यापार एक बहुती लाभदाय बिजनेस हैं जाहिर काम समय के अंदर बहुती ज्यादा पैसा कमाई किया जा सकता हैं। कपड़े बिजनेस आप आपने गांव में बहुती आसानी से शुरू कर सकते हैं।
कपड़े की व्यापार में आपको पैसे बहुती कम निवेश करना होता है, लगभग 1से 2 लाख रुपए में यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
इस तरह बिजनस शुरू करने से पहले आपको कपड़े को व्यापार के उपर रुचि होनी चाहिए तभी आप यह बिजनेस कर सकते हैं। कपड़े आप आपने दोकान खोल कर या कपड़े की Wholesale बिजनेस भी शुरू कर सकते।
गांव में कपड़े की बिजनेस शुरू करने की लिए आपको कपड़े सही रेट में किसी Retailer से लेना हैं। इस तरह के कपड़े की retailer आपको आपने निकटम शहर मैं आसानी से मिल जाएगी।
कपड़े की बिजनेस अभी के समय मैं बहुत Low Investment Business Ideas In Hindi होता हैं।
4. चावल का व्यवसाय
चावल एक बहुती जरूरी सामान होता हैं जिसके मांग हर समय होता हैं, अभी के समय मैं बहुत नए नए चावल कंपनी हैं जो अच्छी Quality के चावल पैकिंग करके मार्केट में बेचते हैं।
शहर के साथ साथ गांव की लोग भी अभी के समय मैं अच्छी Quality की चावल खाना पसंद करते हैं। इसलिए आप इस तरह के चावल की व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
चावल के साथ साथ आप गेहूं के आटा की भी बिजनेस एक साथ कर सकते हैं। क्योंकि सभी व्यक्ति की चावल के साथ आटे के भी जरूरत होती हैं। इस तरह के बिजनेस गांव में बहुती अच्छी तरीके से चलते हैं ओर कमाई भी बहुत ज्यादा होता हैं।
5. मुर्गी फार्म बिजनेस
मुर्गी फार्मिंग व्यापार एक बहुती ज्यादा पैसा कमाई बाला व्यापार होता हैं, जो गांव या किसी शहर में भी बहुत ज्यादा लाभदाय होता हैं।
अभी के समय में दिन बे दिन Poultry Farming की व्यापार बड़ती ही जा रहा है। इस बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास एक 40 /100 फिट की जगह होनी चाहिए जहापे आप अच्छी तरह से फार्मिंग कर सके।
मुर्गी पालन के लिए आपको संपूर्ण समान कंपनी के तरफ से दिया जाता है। आपको हर मुर्गी को पालन करके कंपनी को देने पर एक सही कमिशन दिया जाता है जो एक बहुती बड़ा अमाउंट होता है।
यदि आप मुर्गी पालन का व्यापार शुरू करना चाहते है। तो आप तुरंत किसी Poultry Farming Company के साथ संपर्क करे।
6. Fertilizer Business
किसीभी गांव मैं fertilizer बिजनेस बहुत ज्यादा मांग होता है क्योंकि भारत एक अंदर खेती या Agriculture फार्मिंग बहुत ज्यादा किया जाता हैं।
अभी के समय मैं Organic Farming से ज्यादा Non-Organic Farming किया जाता है जिसके लिए बहुत ज्यादा Fertilizer Product इस्तेमाल किया जाता हैं। इसलिए गांव में Fertilizer बिजनेस बहुत ज्यादा चलता हैं।
इस बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सरकार के तरफ से लाइसेंस लेना होता हैं जो एक बहुती लंबा प्रक्रिया होता हैं लेकिन दूसरे व्यापार से पैसा बहुत ज्यादा कमाई किया जाता हैं।
7. पशु आहार ( Cattle Food )
भारत के हर गांब में पशु आहार के बिज़नेस के बहुत ज्यादा मांग हैं, गांव में हर ब्यक्ति आपने गाय को अधिक पुष्टि के खाना देना चाहते हैं ताकि गाय अच्छी दूध की उत्पादन कर सके।
अभी के समय में गांव के अंदर ऐसे बहुति कम ब्यक्ति हैं जो गाय या अन्य पशु के खाने सामान बेचते हैं। यदि आप आपने किसी गांव में इस तरहके बिज़नेस शुरू करते हैं तो आप 2 से 3 लाख रुपए से शुरू कर सकते हैं।
यह बिज़नेस में आपको बहुत ज्यादा Benefits मिलता हैं जैसे के पशु के आधार ५ से १० प्रकार के होते हैं जो आप बहुति आसानी से मैनेज कर सकते हैं उसके अलाबा यह बिज़नेस मैं सरकार के तरफ से कोही भी Tex नहीं लिया जाता हैं छोटे व्यापारी से।
8. किताब का व्यवसाय
किताब का बिज़नेस एक बहुत अच्छा और लाभदाय व्यापार होता हैं जो आप किसीभी जगह में कर सकते हैं। यह व्यवसाय आप किसी शहर के साथ साथ छोटे गांव में भी शुरू कर सकते हैं।
हर कोही ब्यक्ति आपने बच्चे को अधिक शिक्षित करने के लिए अच्छे स्कूल मैं भर्ती करते हैं। पढ़ाई के साथ साथ बच्चे के बहुत सरे किताब, बैग,Writting Copy या Pen Pencil की जरुरत पड़ती हैं।
इस बिज़नेस को आप गांव किसी मार्किट, Bus Station, School के निकटम खोल हैं। Book Store बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे निबेश करने की जरूर भी नहीं होती हैं।
9. हार्डवेयर बिज़नेस
हार्डवेयर की ब्यबसाये शहर के साथ साथ गांव में भी बहुत ज्यादा चलने बाले एक बिज़नेस हैं। जिसे आप 2023 में भारत के किसीभी Village में शुरू कर सकते हैं।
और पढ़े – ऑनलाइन से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके
हार्डवेयर व्यापार में कमाई बहुत ज्यादा होता हैं। एक हार्डवेयर के दोकान में बेचने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट या गैजेट्स मिल जाते हैं जहसे आप बहुति अच्छा मुनाफा कमाई कर सकते हैं।
हार्डवेयर के बिज़नेस करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे निबेश करना होता हैं। लगभग 2 लाख से ऊपर पैसे Investment करने की जरुरत होती हैं।
10. ऑनलाइन साइबर कैफ़े
Village Business In Hindi में ऑनलाइन साइबर कैफ़े बिज़नेस एक बहुति ज्यादा पैसे कमाई करने बाले बिज़नेस होता हैं जो आप बहुति कम पैसे से शुरू कर सकते हैं।
भारत के अंदर कम पैसे में सबसे ज्यादा कमाने बाले बिज़नेस मेसे साइबर कैफ़े व्यापर एक हैं। आप आपने गांव में किसीभी एक छूटे रूम में यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
हमारे देश के लगभग सभी काम ऑनलाइन हो चूका हैं शहर से लेकर गांव तक हर ब्यक्ति ऑफिसियल किसीभी काम इस तरह ऑनलाइन साइबर कैफ़े से करना होता हैं।
यह बिज़नेस में निबेश आपको बहुत काम करना होता हैं। एक Cyber Cafe Center खोलने के लिए 50 हजार रुपए निबेश करने पर हो जाते हैं।
11. Dairy & Could Drink
डेरी और कुड ड्रिंक बिज़नेस एक बहुति अच्छे कारोबार है जो सभी लोकेशन में अच्छी तरीके से चलता हैं। गांव में ऐसे बहुति कम दोकान हैं जो इस तरह के Items रखते हैं।
आप आपने गांव मैं डेरी शॉप या दोकान मैं दूध, बटर, पनीर,लसि, आइस क्रीम, कोल्ड ड्रिंक जैसे चीजों को रख सकते हैं। यह बिज़नेस आइटम की अभी के समय मैं बहुत ज्यादा मांग होती हैं।
यह व्यवसाय बहुति Low Budget Business Ideas in Village हैं। जो आप आपने गांव में शुरू कार सकते हैं।
12. Cake & Biscuit
केक और बिस्कुट एक बहुरि जरुरी खाने के चीज हैं जो हमारे गांव के हर घर में पसंद किया जाता हैं। अभी के समय हर ग्राहक तरह तरह के Cake & Biscuit पसंद करते हैं लेकिन गांव के दोकान में तीन या चर प्रकार के अलाबा नहीं मिलता हैं।
यदि आप Village में केबल Cake & Biscuit की दोकान खोलते हैं तो आप बहुति काम समय के अंदर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। इस तरह के बिज़नेस मैं आपको बहुत कम पैसे निबेश करना होता हैं।
13. City Gold Item Business
सभी जगह में महिला के लिए सिटी गोल्ड आइटम की बहुत ज्यादा मांग रहती हैं। मौजूदा समय भारत के अंदर सिटी गोल्ड आइटम की बिज़नेस करके आप बहुति ज्यादा पैसे काम सकते हैं, क्योंकि इस तरह के सामान हर कोही महिला पसंद करते हैं।
गांव के अंदर इस तरह के सामान के बिज़नेस बहुति कम होती हैं 2023 और आने बाले दिनों में सिटी गोल्ड सामान की बहुत ज्यादा मांग रहेगी।
और पढ़े – शहर मैं बिज़नेस करने की आईडिया
सिटी गोल्ड बिज़नेस आप बहुति आसानी से शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा पैसे की भी जरूर नहीं होती हैं।
14. मेडिसिन स्टोर
भारत के अंदर सबसे ज्यादा पैसे मेडिकल सेक्टर में होता हैं। यदि आप आपने गांव में एक छोटे से मेडिसन दोकान खोलते हैं तो आप महीने के 20 से 30 हजार रुपए बहुति आसानी से कमा सकते हैं।
गांव के अंदर इस तरह के बिज़नेस के बहुत ज्यादा मांग रहती हैं क्योंकि शहर के साथ साथ गांब में भी बीमारी बहुति ज्यादा फलते हैं। मेडिसन स्टोर खोलने के लिए आपको पैसे के साथ साथ मेडिसन की बिषय मैं अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
15. Beauty Parlour
महिला के लिए Beauty Parlour एक बहुति जरुरी काम का दोकान होता हैं जिसको हर कोही महिला आपने स्कीन, बालो या अन्य कामो के लिए जाता हैं।
पार्लर के दोकान खोलने के लिए आपको एक छोटे से रूम और इन्वेस्टमेंट करने के लिए कुछ पैसे की जरुरत होती हैं। पार्लर खोलने से पहले आपको नए तरीके के काम करना आना चाहिए।
निष्कर्ष
Village Business Ideas In Hindi 2023 में यदि आप अपने गांव के अंदर बिज़नेस करना चाहते है तो आप पहले यह 15 बिज़नेस आईडिया से आपने ब्यापार शुरू कर सकते हैं।
इन सभी बिज़नेस मैं आपको सफलता बहुति जल्द मिलने की सम्भाबना हैं जो आप किसीभी गांव के साथ साथ शहर मैं भी कर सकते हैं।
यह बिषय मैं और भी किसीभी प्रकार के सबाल हैं तो निचे कमेंट के जरिये भेज सकते हैं।
FAQ
गांव के लिए कौन सा बिजनेस करें?
बर्तमान मैं भारत के किसीभी गांव मैं अंडे के बिज़नेस एक बहुत आसान और पैसे कमाने बाले व्यापार होता हैं जो आप बहुति कम पैसे निबेश कर के शुरू कर सकते हैं।
2023 में गांव मैं कोनसा बिज़नेस सही रहेगा?
2023 में गांव के अंदर ऑनलाइन साइबर कैफ़े के बिज़नेस सबसे अच्छा रहेगा जो आप कम पैसे निबेश करके ज्यादा पैसे कमाई कर सकते हैं।
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
मसाला बिज़नेस एक ऐसा व्यापार होता हैं जिसके मांग गांव के अंदर हर समय रहते हैं।
कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस कौन सा है?
अभी के समय में अंडे की बिज़नेस एक कम इन्वेस्टमेंट मैं बहुति अच्छा बिज़नेस होता हैं। इस बिज़नेस में आप 20 हजार से 30 हजार रुपए निबेश करके शुरू कर सकते हैं।
गांव मैं घर बैठे कोनसे बिज़नेस करे?
गांव के अंदर घर बैठे पार्लर का बिज़नेस करके आप कम समय के अंदर बहु ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।