Unsecured Loan in Hindi | अनसिक्योर्ड लोन क्या होता हैं?- जानिए संपूर्ण जानकारी हिंदी में

भारत सभी बड़े बड़े बैंको में बहुत सारे लोन स्कीम मजूद होते हैं, उसमे कुछ आसानी से मिल जाते हैं और कुछ बहुति ज्यादा मेहनत करने पर मिलता हैं, सभी लोन स्कीम का अलग-अलग पालिसी होता जिसके तहत ग्राहक को उनके जरुरत के अनुसार लोन मिलता हैं। अभी के समय किसीभी बैंक से लोन लेने से पहले ग्राहक को आपना सभी फाइनेंसियल डेटा देना होता हैं जिसके तहक बैंक उस ग्राहक लोन देते हैं।

भारतीय बैंकिंग सेक्टर मैं अभी कुल दो तरीके का लोन स्कीम होता हैं – ( 1 ) Secured Loan और ( 2 ) Unsecured Loan. यह दोनों लोन केटेगरी के अंदर बहुत सारे स्कीम आते. जो ग्राहक के जरुरत के आधार पे रखा गया हैं। अभी के समय Secured Loan के तुलना मैं Unsecured Loan मैं बहुति ज्यादा ब्याजदर चार्ज लिया हैं।

यदि आपको किसीभी बैंक से Unsecured Loan लेना हैं उसे पहले आपको यह आर्टिकल को सम्पूर्ण पढ़ना हैं जिसमे Unsecured Loan Kya Hota Hai, इस केटेगरी मैं कौन कौन से स्कीम आते हैं।

unsecured loan

Unsecured Loan in Hindi ( Unsecured Loan क्या होता हैं? )

Unsecured Loan का मतलब होता हैं असुरक्षित ऋृण, भारत सभी राष्ट्रीय बैंक के अंदर यह लोन स्कीम उपलब्ध हैं। अनसिक्योर्ड लोन में बैंक ग्राहक को जो रकम देते हैं बह संपूर्ण रूप से असुरक्षित होता हैं, लोन देते समय बैंक के पाश ग्राहक के ऐसा कोही भी Assets नहीं जमा रखा जाता हैं जिसे ग्राहक लोन न चुकाने पर बैंक उस Assets को बेच कर आपना पैसा ले सके।

किसीभी बैंक से Unsecured Loan के लिए ब्यक्ति की निम्नतम मासिक आय 5 हजार रुपए होना चाहिए, साथ में सिबिल स्कोर 600 से ऊपर होना चाहिए। Unsecured Loan के ऊपर सभी बैंक के अपना-अपना Eligibility होता हैं जिस पालिसी के अंदर दिया जाता हैं यह लोन।

2023 मैं भारत के समय सभी बैंक के अंदर जितने भी लोन दिया जाता हैं उसमे से 65% Unsecured लोन होता हैं। इस लोन केटेगरी के अंदर Personal Loan, Education Loan और Credit Card होते हैं।

Personal Loan क्या हैं?

पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता हैं जो ग्राहक आपने किसीभी निजी कामो के लिए बैंक से ले सकते हैं। पर्सनल लोन देते समय बैंक के पास ऐसा कोही ग्राहक के Assets नहीं Deposit रखा जाता हैं जिसके करना इसे Unsecured Loan कहा जाता हैं। यदि किसीभी करना लिए हुआ लोन ग्राहक नहीं चूका पाते हैं तो बैंक आपना पैसे किसीभी कीमत मैं Recovery नहीं कर पाएंगे।

पर्सनल लोन के अंतर्गत Term Loan, Wedding Loan, Medical Loan यह सभी असुरक्षित ऋृण होता हैं।

Education Loan क्या होता हैं?

पर्सनल लोन की तरह एजुकेशन लोन भी एक Unsecured Loan होता हैं जहापे लोन लेने बाले ब्यक्ति की कोही भी Assets नहीं जमा रखा जाता हैं। एजुकेशन लोन Student की Marksheet, Family Background को देख कर मिलता हैं। यह लोन छात्र को आपना पढ़ाई संपूर्ण करने के बाद ही देना होता हैं।

Credit Card क्या हैं?

क्रेडिट कार्ड भी एक तरह का Unsecured Loan ही होता हैं जिसमे ग्राहक को हर महीने एक Credit Line यानि लोन लिमिट दिया जाता हैं जिसे खर्च करने के बाद उसके Next Month में Repayment करना होगा। क्रेडिट कार्ड के अंदर निम्नतम मासिक ब्याजदर 2.50% से 3.50% लिए जाता हैं।

अभी के समय भारतीय फिनांशल मार्केटिंग मैं Paid Credit Card के अलाबा बहुत सारे Free Credit Card भी उपलब्ध हैं जिसे आप ले कर आपना जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

असुरक्षित ऋृण की ब्याजदर ( Unsecured Loan Interest Rate )

Unsecured Loan एक असुरक्षित स्कीम होने के कारन इसमें Secured Loan के मुकाबले ब्याजदर बहुति ज्यादा लिए जाता हैं। फ़िलहाल भारतीय रिज़र्व बांके अनुसार सभी बैंक मैं Unsecured Loan के ऊपर 10.50% से 24% तक Interest Rate चार्ज किया जाता हैं।

2023 मैं भारत की सभी बैंक के अंदर पर्सनल लोन या एजुकेशन लोन के ऊपर अलग-अलग ब्याजदर लिए जाता हैं। आप जिस भी बैंक के ग्राहक हैं उस बैंक के बर्तमान Interest Rate check कर लेना हैं।

अनसिक्योर्ड लोन की फ़ायदे ( Advantages Of Unsecured Loan )

अनसिक्योर्ड लोन मैं ग्राहक को ऐसे बहुत सारे फ़ायदे मिल जाते हैं जैसे –

  • किसीबी Assets Deposit करने कि जरुरत नहीं होता हैं।
  • लोन बहुति आसानी से मिल जाती हैं।
  • कम मासिक आय मैं भी मिलता हैं यह लोन।
  • इस तरह का अनसिक्योर्ड लोन ऑनलाइन आबेदन करने पर भी मिलता हैं।
  • सभी ग्राहक को मिलता हैं यह लोन।
  • लोन के रकम ग्राहक किसीभी निजी कामो के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

अनसिक्योर्ड लोन की नुकशान ( Disadvantages Of Unsecured Loan )

असुरक्षित ऋृण मैं फायदे के साथ साथ ऐसे बहुत सारे नुकशान भी होते हैं –

  • बहुति ज्यादा High Interest Rate.
  • लोन Installment ना देने पर भरना होगा P.
  • Low CIBIL Score ग्राहक को कम समय के लिए दिया जाता हैं लोन।

Secured Loan and Unsecured Loan Difference in Hindi

अभी भी बहुत सारे ग्राहक को यह सही तरीके से नहीं पाता के सुरक्षित ऋृण और असुरक्षित ऋृण मैं अंदर क्या हैं। उसे पहले आपको जानना हैं यह दोनों लोन के बिषय मैं असुरक्षित ऋृण के बारे मैं ऊपर सम्पूर्ण जानकारी दिया गया हैं।

सुरक्षित ऋृण का मतलब होता हैं जिस लोन राशि किसीभी Property, Assets के अनुसार दिया जाता हैं उसे Secured Loan कहा जाता हैं। जैसे – Home Loan Car Loan, Gold Loan यह सभी सुरक्षित ऋृण होता हैं। यदि कोहीभी ग्राहक आपना लिए हुआ लोन नहीं चूका पाते हैं तो बैंक उस ब्यक्ति का Deposit रखा हुआ Assets को बेज कर आपने पैसा Recovery कर सकते हैं।

उदहारण :- यदि आप किसीभी बैंक से Car Loan लेते हैं औ सही समय मैं पैसा नहीं चूका पाते हैं तो बैंक के पाश सम्पूर्ण Legal Rights होना आपके Car को बेच कर लोन के रकम को Recovery करने का।

Secured and Unsecured Loan in Hindi

Secured LoanUnsecured Loan
1. ग्राहक की पर्सनल Assets Deposit रखा जाता हैं। 1. किसीभी Assets Deposit नहीं रखा जाता हैं।
2. ब्याजदर बहुति कम होता हैं। 2. ब्याजदर बहुति ज्यादा होता हैं।
3. लोन के रकम सभी जगह मैं नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं। 3. लोन के पैसे को किसीभी निजी कामो के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. किसीभी बैंक से Secured Loan आसानी से मिलता हैं। 4. Unsecured Loan आसानी से नहीं मिलता हैं।
5. Example- Gold Loan, Home Loan, Car Loan 5. Example- Personal Loan, Education Loan
6. लोन चुकाने के समय ज्यादा मिलता हैं। 6. लोन चुकाने के समय कम मिलता हैं।
Secured Loan and Unsecured Loan Difference

Unsecured Loan कैसे मिलता हैं?

भारत के सभी राष्ट्रीय बैंक के अंदर मौजूदा समय मैं बहुति आसानी से Unsecured Loan मिल जाता हैं यदि ग्राहक सभी वित्तीय लेनदेन बैंक के साथ सही रहता हैं तो। बैंक हर कोही ग्राहक को पर्सनल लोन या अन्य किसीभी असुरक्षित ऋृण नहीं देते हैं,इसके लिए बहुत सारे जानकारी को देखा जाता हैं।

बैंक केबल उसी ब्यक्ति को लोन देते हैं जिनका हर महीने एक सही और सुरक्षित आय का साधन होता हैं, एक साधारण ब्यक्ति यदि किसीभी बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो उस ब्यक्ति का मासिक आय निम्नतम 5 से 20 हजार रुपए होना चाहिए।

यदि आप स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आप बहुति आसानी से SBI Yono से ऑनलाइन के जरिए केबल 15 मिनट के अंदर-अंदर अधिकतम 15 लाख तक लोन ले सकते हैं। लोन के रकम तय किया जाता हैं Monthly Salary के अनुसार। केबल योणो मैं ही ग्राहक की मासिक आय 5 होने पर ही पर्सनल लोन मिलता हैं।

पर्सनल लोन की रकम ग्राहक की मासिक आय के अनुसार तय किया जाता हैं, जितने ग्राहक का सैलरी होता हैं उनका 24 गुना लोन मिलता हैं। जैसे – यदि आपका Monthly Salary 5000 X 24= 1,20,000 रुपए ही लोन मिलेगा।

God CIBIL Score

Unsecured Loan मैं ग्राहक की सिबिल स्कोर बहुति ज्यादा महत्ब्पूर्ण होता हैं, जितना ज्यादा अच्छा सिबिल स्कोर होगा लोन उसी हिसाब से दिया जाता हैं। यदि ग्राहक सिबिल स्कोर 750 से ऊपर हैं तो लोन की ब्याजदर भी कम होता हैं।

भारत के 90% से जयादा ग्राहक को लोन न मिलने का मुख्या कारन Low CIBIL Score ही होता हैं।

Conclusion

Unsecured Loan in Hindi: यह स्कीम एक तरह का असुरक्षित ऋृण लोन होता हैं जहापे ग्राहक की Assets को Security के तौर पर ना लिए आसानी से मिल जाता हैं। Unsecured Loan बैंक के हर कोही ग्राहक को मिलता हैं यदि महीने सैलरी और सिबिल स्कोर अच्छा हैं तो।

यह लोन स्कीम के बिषय मैं आपको ओर भी किसीभी प्रकार जानकारी लेना हैं तो आप निचे कमेंट के जरिए भेज सकते हैं।

FAQs

अनसिक्योर्ड लोन का मतलब क्या होता है?

अनसिक्योर्ड लोन का मतलब होता हैं बैंक जो ग्राहक लोन देता हैं उसमे कोही भी Property या अन्य किसीभी Assets को Deposit नहीं रखा जाता हैं।

अनसिक्योर्ड लोन न चुकाने पर क्या होता है?

यदि किसीभी कारन ग्राहक लिए हुआ लोन नहीं दे पता हैं तो बैंक उनके ऊपर Legal Action ले सकते हैं।

अनसिक्योर्ड लोन के प्रकार

पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन और क्रेडिट कार्ड यह सब Unsecured Loan के अंतर्गत आता हैं। सभी बैंक के अंदर यह सभी लोन आप बहुति आसानी से ले सकते हैं।

सबसे कम पर्सनल लोन कोनसा हैं?

फ़िलहाल 2023 मैं जितने भी बैंक पर्सनल लोन देते हैं उसमे से SBI Yono मैं 9.60% ब्याजदर मिलता हैं जो बहुति कम होता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *