Swift Code Kya Hai : अभी के समय मैं लगभग सभी ने बैंक के माध्यम से कभी ना कभी पैसे ट्रांसफर किया हैं किसी दूसरे ब्यक्ति को। यह प्रक्रिया शुने मैं जितने सहज हैं लेकिन इसके अंदर उतनी ही जटिल Processing के माध्यम से पैसे की सठिक अकाउंट तक ट्रांसफर किया जाता हैं।
जैसे के जानते हैं के भारत मैं किसी बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट मैं पैसे भेजने के लिए IFSC Code, MICR Code की जरुरत होती। किउकी यह कोड नंबर से ही पता किया जाता हैं की यह पैसा कोनसे बैंक मैं भेजा जा रहा हैं।
ठीक उसी प्रकार यदि कोही ब्यक्ति International Transaction करते हैं उसके लिए एक खास System के जरिये पैसे की लेनदेन को संपूर्ण किया जाता हैं, जिसे Swift System कहा जाता हैं।
सरल भाषा मैं समझे तो यदि कोही ब्यक्ति बेदेश से भारत के किसी बैंक मैं पैसे ट्रांसफर करते हैं तो उसके लिए उस बैंक की Swift Code की जरुरत होती हैं।
यह Swift Code के बिना International Transaction नहीं किया जा सकता हैं।
यदि आप Swift Code Kya Hota Hai यह नहीं जानते तो आप निचे दिए जानकारी जो जरूर अंतिम तक पढ़े। निचे संपूर्ण जानकरी के साथ बताना गया हैं के Swift Code Kya Hai, किउ इसे इस्तेमाल किया जाता हैं?

Swift Code Kya Hota Hai ( What Is SWIFT Code In Hindi )
Swift एक अन्तराष्रीया पेमेंट सिस्टम जिसके जरिये International Transaction किया जाता हैं। यह पेमेंट सिस्टम को 03 May 1973 साल मैं बनाया गया था और जिसके Headquarters Belgium की Lu Hulpe शहर मैं हैं।
यह एक Organization हैं जहसे यह पूरी पेमेंट सिस्टम को कण्ट्रोल लिया जाता हैं। यह पेमेंट सिस्टम को इस्तेमाल करने के लिए किसीभी देश को पहले उस सिस्टम के साथ बैंक को जोड़ा जाता हैं।
जहापे यह ट्रांसक्शन को करने के लिए उस बैंक को एक Primary Code दिया जाता हैं। उसके बाद बैंक आपने सभी बड़े बैंक मैं Serial नंबर जैसे Custom Swift बनाया जाता हैं।
सभी ब्रांच की अलग-अलग Swift Code दिया जाता हैं जैसे IFSC कोड होता हैं। लेकिन IFSC कोड की तरह सभी ब्रांच के लिए यह Swift Code उपलब्ध नहीं हैं।
Swift Code Full Form ( स्विफ्ट का फुल फॉर्म क्या है )
Swift शब्द का मतलब S.W.I.F.T जिसका Full-Form – Society For Worldwide Interbank Financial Telecommunication.
इंटरनेट मैं बहुत सारे यूजर What Is S.W.I.F.T Code यह लिख कर सर्च करते रहते हैं लेकिन यह भू गलत नहीं हैं यूजर आपने सुबिधा के अनुसार S.W.I.F.T फरमाते के बदले Swift लिखते हैं।
Swift System काम कैसे करता हैं? ( How To Work Swift System )
Swift Payment System एक Digitally Messaging Network मैं एक देश के बैंक से दूसरे बैंक मैं लेनदेन सिस्टम को पूरा करता हैं।
यह पेमेंट सिस्टम बहुति Accurate और Secure तरीके से काम करता हैं। इस लिए यह पेमेंट सिस्टम को सभी Financial Institution इस्तेमाल करते हैं।
यह पेमेंट सिस्टम इंटरनेशनल Transaction करने के लिए Standardized System Code का इस्तेमल किया जाता हैं। यह पेमेंट सिस्टम Transaction को IOS ( International Organization For Standardization ) के द्वारा Approval किया जाता जहां।
किसीभी International बैंक से Transaction करने के बाद Message Standardized System Code के जरिये एक Encrypetd Message भेजा जाता हैं डिजिटल करेंसी होते हैं और आपने बैंक मैं यह देश करेंसी मैं बैंक मैं क्रेडिट होते हैं।
सभी बैंक की Swift Code 8 से 11 डिजिट के होते हैं जिसमें Alfabat और Number इस्तेमाल किया जाता हैं। यह सभी डिजिट बैंक ब्रांच और Location के हिसाब से दिया जाता हैं।
Exmple – BANKINBL155
पहला चार डिजिट ( BANK )
BANK यह Charecter बैंक के नाम के अनुसार दिया जाता हैं। किसीभी बैंक पहला चार या दो Alfabat बैंक के नाम होते हैं जैसे स्टेट बैंक की SBI, HDFC.
यह पहले Alfabat देख कर बहुति आसानी से जान पाएंगे यह Swift code कोनसे बैंक का हैं।
दूसरा Alfabat ( IN )
यह Alfabat बैंक की Country के नाम के अनुसार दिया जाता हैं। जैसे के India के लिए पहले दो अक्षर IN लिया गया हैं।
तीसरा Alfabat ( BL )
यह तीसरा अक्षर बैंक ब्रांच Location या City के नाम के अनुसार दिया जाता हैं। जिस शहर ब्रांच उस city का दो Short Alfabat इस्तेमाल किया जाता हैं।
अंतिम के तीन संख्या ( 155 )
यह नंबर बैंक के तरफ से Alotment किया जाता हैं। ताकि सभी आसानी उस बैंक की एक Uniq कोड बन सकते। जिस बैंच की कोड नंबर तीन संख्या से अधिक हैं तो उस बैंक ब्रांच की Swift Code नहीं Alotment किया जाता हैं।
उस ब्रांच के लिए swift कोड उस बैंक की Main Branch के Swift Code इस्तेमाल करना होता हैं।

Swift Code की इस्तेमाल
अभी के समय 10 मेसे एक ब्यक्ति Swift Code बिषय मैं जानते हैं किउकी हमारे देश मैं बहुत सारे Youtuber, Blogger, और Freelancer हैं जो यह swift कोड के माद्यम से International Market से पैसा आपने देश के बैंक मैं Receved करते हैं।
इस लिए आज देखेंगे के Swift कोड का इस्तेमाल कौन कौन छेत्र मैं किया जाता हैं।
YouTube / Blogger
भारत मैं अभी के समय मैं लाख YouTuber और Blogger मजूद जो प्रति महीने यूट्यूब / ब्लॉग्गिंग से अच्छा खासा पैसा डॉलर मैं कमाते हैं। उस पैसे कोण भारत के किसी बैंक मैं ट्रांसफर किया जाता हैं यह Swift System के माध्यम से।
पहले YouTuber को पैसे आपने बैंक लेने पहले यूट्यूब कोयह सभी जानकारी देनी तोहि हैं, बैंक की सभी details साथ मैं उस बैंक ब्रांच या Sub Branch की SWIFT Code देना होता हैं।
यह सभी Details देने के बाद आपने डॉलर को कुछ दिनों के अंदर भारतीय रुपए में कन्वर्ट करके आपने बैंक अकाउंट मैं ट्रांसफर कर दिया जाता हैं।
Freelancing
यदि आप एक Freelancer हैं तो भी आपको पैसा कमाने के लिए SWIFT Code की जरुरत होती हैं। जब किसीभी इंटेरनेशनल मार्किट मैं आप ऑनलाइन काम करते हैं तो आप Cline से आपको US Dollar Payment किया जाता हैं।
यह पैसे को भी आपने देश के बैंक अकाउंट मैं लेने के लिए SWIFT System के जरिये ट्रांसफर लिया जाता हैं।
Money Transfer
हमारे देश मैं ऐसे बहुत सारे ब्यक्ति हैं जो बिदेशो मैं रहते हैं और काम करते हैं, उसमे से सभी ब्यक्ति आपने देश मैं पैसा ट्रांसफर करते हैं Swift Syestem के जरिये।
पहले यह दोनों बैंक को Swift System मैं Approval होना होता हैं उसके बाद दोनों बैंक के बिच लेनदेन होता हैं।
Swift Code Finder ( Swift Code कैसे पता करे )
जब भी किसी ब्यक्ति को यह कोड की जरुरत होती सबसे पहले इंटरनेट मैं सर्च करते हैं या बैंक शाखा मैं जा के पता करते हैं। आज यह आर्टिकल के जरिये आप बहुति आसानी से बिना बैंक शाखा गए आपने स्मार्टफोन के जरिये किसीभी बैंक का Swift Code जान सकते हैं।
सबसे पहले आपको Google मैं Type Swift Code Finder उसके बाद आपको फ़ास्ट पेज मैं क्लिक कर लेना हैं। उसके बाद आपके सामने एक नए पेज आ जायेगा जहापे आपको निचे दिए गे जानकारी को Fill Up कर देना हैं।
Country Name >> Bank Name >> City Name >> Select Code
यह Process मैं भारत की सभी बैंक ब्रांच की Swift Code नहीं मिलती हैं केबल City Level बैंक किहि Swift Code मिलता हैं।
यह सभी प्रक्रिया यनि Swift Code जानने के लिए आप आपने Nearest Branch से भी पता कर सकते हैं।
Conclusion
यह आर्टिकल के माध्यम से आप जान गए हैं के Swift Code Kya Hota Hai और कैसे यह सिस्टम काम करते हैं। SWIFT Payment System दुनिया मैं किसीभी देश से बहुति आसानी से पैसा ट्रांसफर किया जाता हैं।
यह बिषय मैं किसीभी प्रकार के सबाल हैं तो आप निचे कमेंट के माध्यम से भेजे।
FAQs
Swift Code क्या होता हैं?
Swift Code एक इंटरनेशनल पेमेंट सिस्टम कोड होता हैं जिसके जरिये ऑनलाइन के जरिये किसीभी देश मैं पैसे की लेनदेन किया जाता हैं।
स्विफ्ट का फुल फॉर्म क्या है?
Swift Full-Form – Society For Worldwide Interbank Financial Telecommunication.
स्विफ्ट कोड कैसे पता करें?
ऑनलाइन मैं गूगल मैं Swift Code Finder लिख कर भारत या अन्य किसीभी देश के बैंक के Swift Codeको जान सकते हैं।
स्विफ्ट कोड किउ इस्तेमाल होते हैं?
किसीभी ऑनलाइन इंटरनेशनल money Transaction करने के लिए यह स्विफ्ट कोड के जरिये लेनदेन किया जाता हैं।