स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक हैं जिसके कारन उनका ग्राहक भी दूसरे बैंक के तुलना मैं 5 गुना ज्यादा है। इसीलिए इंटरनेट मैं ऐसे बहुत सारे बैंक अकाउंट से जुड़े सबाल सर्च किया जाता हैं, उसमे से SBI Bank Me Mobile Number Registration Kaise Kare एक हैं।
इसीलिए आज यह पोस्ट मैं ग्राहक को बहुति सरल भाषा मैं जानकारी देने बाले हैं के कैसे स्टेट बैंक अकाउंट के साथ जुड़े मोबाइल नंबर चेंज या Registration करे।
SBI Me Number Kaise Change Kare,अभी ऐसे बहुत सारे ग्राहक हैं जिसे यह समस्या आते हैं और दुरंत अपना बैंक खाता के मोबाइल नंबर को चेंज करना होता हैं। यदि आपको आपने SBI बचत खाते के मोबाइल नंबर परिबर्तन या अपडेट करना चाहत हैं तो निचे संपूर्ण जानकरी दिया गया हैं।

स्टेट बैंक मैं मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे
किसीभी बैंक खाते की मोबाइल नंबर एक बहुति जरुरी डाटा होता हैं जिसके जरिए कोही भी हैकर उस बैंक अकाउंट को हैक करके पैसे को निकाल सकते हैं।
इसी लिए यदि आपके बैंक अकाउंट मैं सही और अपडेट मोबाइल नंबर नहीं लिंक हैं तो आप बहुति आसानी से आपने बैंक अकाउंट मैं मोबाइल नंबर चेंज या रजिस्टर कर पाएंगे।
स्टेट बैंक मैं ऐसे बहुत सारे तरीके मौजूद हैं जिसके जरिए आप आपने Savings Account के मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं कुछ मिनटों के अंदर।
निचे SBI Bank Me Mobile Number Change Kaise Kare इस बिषय मैं संपूर्ण जानकारी दिया गया हैं।
SBI मैं मोबाइल नंबर अपडेट करने के 3 आसान तरीके
अभी के समय यदि आप आपने SBI बचत खाते के मोबाइल नंबर चेंज या पुनः रजिस्टर करना चाहते हैं तो आप कुल तीन तरीके से आपने Savings Account मैं मोबाइल नंबर को चेंज कर पाएंगे।
यह तीन तरीके मैसे दो तरीके ऐसा हैं जिसे इस्तेमाल करके तुरंत आपने Savings Account के नंबर को अपडेट कर पाएंगे। निचे यह तीनो माध्यम के बिषय मैं संपूर्ण जानकरी दिया गया हैं।
SBI Bank Branch
अभी भी ऐसे बहुत सारे ग्राहक हैं जो किसी और माध्यम के बजह सीधे बैंक शाखा से आपने बैंक अकाउंट के मोबाइल नंबर को परिबर्तन करना चाहते हैं।
बैंक शाखा से मोबाइल नंबर चेंज या रजिस्ट्रेशन करना बहुति आसान काम होता हैं जो 5 से 10 मिनटों का प्रक्रिया होता हैं। आपको बैंक आधिकारिक से एक मोबाइल नंबर चेंज करने का फॉर्म दिया जाता हैं जिसे आपको आपने सभी Personal Data दे कर फॉर्म को पूरा भरना हैं।
Application Form को संपूर्ण Fill Up करने के बाद आपके Request के अनुसार 24 घंटे के अंदर अंदर आपके स्टेट बैंक के बचत खाते के साथ बर्तमान मोबाइल नंबर को Update कर दिया जाता हैं।
यह प्रक्रिया आप आपने उसी Branch से कर सकते हैं जिस SBI Branch मैं आपका Savings Account मौजूद हैं।
SBI Mobile Number Change Application Form – Click
ATM से मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
स्टेट बैंक ने आपने ग्राहक के सुबिधा को ध्यान मैं रखते हुए बहुति आसान तरीके एटीएम मशीन के जरिए भी आपना बचत खाते की मोबाइल नंबर परिबर्तन कर सकते हैं बह भी कुछी मिनटों के अंदर अंदर।
एटीएम ले मदद से SBI Account के Mobile Number Update करने के लिए डेबिट कार्ड की जरुरत होती हैं तभी आप अकाउंट के मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं।
एटीएम के जरिए मोबाइल अपडेट करने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया निचे दिया गया हैं।
- पहले एटीएम मैं डेबिट कार्ड को Enter करना हैं।
- भाषा को चयन करे
- 0-9 तक दो डिजिट Enter करना हैं।
- Next मैं Registration मैं क्लिक करना हैं।
- ATM Pin Type .
- Mobile Number Registration Option मैं क्लिक करना हैं।
- Next मैं दो बिकल्प मिलेगा 1. New Registration, 2. Change Mobile Number
- उसके बाद पुराना मोबाइल नंबर Type करना हैं और Correct मैं क्लिक करना हैं।
- Next मैं आपको दो बार New Mobile No को Type करके Correct मैं क्लिक करना हैं।
- उसके बाद आपके दोनों मोबाइल नंबर मैं एक Reference No के मैसेज भेजा जाएगा जिसे आपको 4 घंटे के अंदर 567676 नंबर मैं एक मैसेज send करना होगा और उसके बाद आपके मोबाइल नंबर चेंज करने का प्रक्रिया Complete हो जाएगा।
Messege Send – Activate <OTP No>< Reference Number > to 567676
Net Banking
SBI मैं ऑनलाइन मोबाइल नंबर चनगे कैसे करे: स्टेट बैंक के बचत खाते के मोबाइल नंबर चार्ज करने के सबसे आसान प्रक्रिया हैं Net Banking के जरिए जिसे आप किसीभी समय कर सकते हैं बह भी अपने घर बैठे।
इंटरनेट बैंकिंग के जरिए केबल बह ब्यक्ति ही आपने बैंक अकाउंट के मोबाइल नंबर को चेंज कर सकते हैं जिसके अकाउंट मैं Net Banking Activate हो।
Net Banking के जरिए बहुति आसान तरीके से आपने घर बैठे कंप्यूटर या स्मार्टफोन के जरिए आपने बैंक अकाउंट के मोबाइल नंबर को चेंज किया जा सकता हैं।
सबसे पहले आपको आपने SBI Net Banking मैं Login हो जाना हैं उसके बाद आपको नीचे दिए गए Step को अच्छी तरह से Follow करना हैं।
- Login करने के बाद आपको Dashboard मैं Profile मैं क्लिक करना हैं।
- उसके बाद आपको My Profile मैं क्लिक करना हैं।
- Profile Password Enter करना हैं।
- उसके बाद आपके Net Banking का Personal Data आ जाएगा और आपको निचे Change Mobile Number Domestic Throght ATM Card इसमें क्लिक करना हैं।
- उसके बाद आपको दो बार New Mobile Number को Enter करना हैं।
- Mobile No Verify करना हैं और IRATA के Box मैं क्लिक करके Process मैं क्लीक करना हैं।
- Process मैं click करना हैं।
- ATM Box मैं टिक दे कर Conform मैं क्लिक करना हैं।
- Next Page मैं आपको AMT कार्ड के सभी Information Type करके Proceed मैं क्लिक करना हैं।
- उसके बाद आपके New Mobile No मैं एक Reference Message आ जाएगा जिसे आपको SBI ATM Machine मैं यह Reference code Enter करना हैं।
ATM Machine
- आपको एटीएम के अंदर डेबिट कार्ड को Enter करना हैं।
- 0-9 तक दो डिजिट Enter करना हैं।
- Service Option मैं क्लिक करे।
- Other मैं क्लिक करना हैं।
- Internet Banking Requist Approval मैं क्लिक करना हैं।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर मैं आया हुआ मैसेज के Referance No को Enter करना Correct मैं क्लिक करना हैं।
- उसके बाद ATM Pin को Enter करना हैं।
- Referance No Conform करके Yes मैं क्लिक करना हैं।
- Savings Option को Enter करने के बाद आपका बैंक अकाउंट के मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा।
यदि आप २०२२ मैं आपने स्टेट बैंक के सेविंग्स अकाउंट के मोबाइल नंबर को चेंज करना चाहत हैं तो बहुति आसानी से यह तीन तरीके से कर सकते हैं।
यह भी पढ़े- स्टेट बैंक मैं पैसे कैसे निकाले
यह तीन तरीके के अलाबा अभी ऐसा कोही भी तरीका उपलब्ध नहीं जिसके जरिए आप SBI Account के मोबाइल नंबर को चेंज कर सके।
निष्कर्ष
SBI Bank Me Mobile Number Registration Kaise Kare, यदि आप बर्तमान मैं आपने स्टेट बैंक बचत खाते के मोबाइल नंबर को अपडेट या चेंज करना चाहते हैं तो बहुति आसानी यह काम कर सकते एटीएम मशीन के जरिए यह आपने घर बैठे।
ऊपर बताया गया यह तीन तरीके से आप किसीभी समय बैंक खाते की मोबाइल नंबर चेंज कर पाएंगे। यदि आपको इस बिषय मैं और किसीभी प्रकार जानकरी के लिए कमेंट के माध्यम से भेज सकते हैं।
FAQs
स्टेट बैंक मैं मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे
2022 मैं ऐसे 3 तरीके से आप आपने बचत खाते के मोबाइल नंबर को चेंज कर सकते हैं। जैसे सीधे बैंक शाखा से, एटीएम मशीन के जरिए और आपने नेट बैंकिंग के माध्यम से किसीभी समय मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं।
ऑनलाइन SBI Saving Account के मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे?
बहुति आसानी से आप आपने नेट बैंकिंग के मदद से सेविंग अकाउंट के मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। नेट बैंकिंग के जरिए आप दिन के किसीभी समय मोबाइल नंबर Register कर पाएंगे।
स्टेट बैंक मैं मोबाइल नंबर अपडेट होने मैं कितना समय लगता हैं?
यदि आप स्टेट बैंक के शाखा से मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो 24 घंटे के अंदर हो जाता हैं और जाती आप ATM या Net Banking के जरिए मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए इंस्टेंट हो जाता हैं।