क्या आप ऑनलाइन साइबर कैफे के बिजनेस करना चाहते है और आपको यह नहीं पता के Cyber Cafe Ka Business Kaise Kare, कोन कोन से सेवा ग्राहक को दे या इस बिजनेस को करने के लिए कितने पैसे निवेश करना होता हैं सभी तरह के जानकारी इस आर्टिकल के जरिए आपको दिया जायेगा।
आज कल सभी व्यक्ति किसी कंपनी या दूसरे के लिए काम करना नही चाहते हैं। काम छोटा हो लेकिन खुदका हो, इसलिए सभी लोग अपना खुदका बिजनेस शुरू करना चाहते है।
भारत मैं अभी के समय सभी काम ऑनलाइन डिजिटल माध्यम के जरिए किया जाता हैं,इसलिए online Cyber Cafe Center की बहुत ज्यादा डिमांड हैं। यह बिजनेस छोटे गांव मैं हो या बाड़े शहर मैं 100% लाभदाय होता हैं।
एक साइबर कैफे बिजनेस के लिए सभी तरह के Information यह आर्टिकल मैं दिया गया हैं जिसके जरिए आप 2022 मैं अपना Cyber Cafe Canter खोल कर पैसा कमा सकते है।

Cyber Cafe Business Ideas In Hindi
साइबर कैफे बिजनेस एक इंटरनेट से जुड़े ऑनलाइन समंधित बिजनेस हैं, जहापे सभी तरह के ऑनलाइन सेवा ग्राहक को दिया जाता हैं।
अभी के समय मैं सभी ऑनलाइन Form Fill Up, Ticket Booking या किसीभी तरह के सरकारी जानकारी आपकी यह साइबर कैफे सेंटर से दिया जाता हैं।
Cyber Cafe Center आप किसीभी शहर या गांव मैं शुरू कर सकते है। अभी के समय मैं आप साइबर कैफे मैं बहुत सारे सेवा दे सकते है जो दूसरे सेंटर मैं नही देते है।
आज कल किसीभी सरकारी नौकरी या एडमिशन जैसे सेवा को हर किसी सेंटर मैं मिल जाती है,अभी के समय मैं कुछ ऐसे भी ऑनलाइन काम हैं जो दूसरे साइबर सेंटर से नही मिलता हैं, आपको इसी काम को टारगेट करना है।
कोन कोन से सेवा आपको देना हैं उस विषय मैं बिस्तर से नीचे दिया गया है।
2022 मैं भारत के किसीभी गांव या शहर से यह Cyber Cafe बिजनेस से आप आसानी से महीने के 30 से 40 हजार रूपए कमा सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको मार्केट के अंदर अच्छा सेवा देना होगा।
साइबर कैफे मैं कोन कोन से सेवा देना चाहिए
हमारे गांव या शहर मैं अभी भी कुछ ऐसे ऑनलाइन सेवा जो आसानी से नही मलते हैं। क्योंकि सभी लोग आसान काम करना ज्यादा पसंद करते है, इसलिए आपको कुछ ऐसे सेवा देना होगा जो दूसरे सेंटर मैं नहीं मिलता हैं।
अभी के समय मैं आप नीचे दिए गए सेवा को दे कर आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
Cyber Cafe Work List In Hindi
- Normal Work
- Online Driving Licence Apply
- Car & Bike Insurance
- Hotel Booking
- Doctor Appointment
- Pan Card Apply
- Return Filing
- Bank Account Opening
- Sarkari Yojana Application
- Passport Apply
- Land Record Info
यह सभी ऑनलाइन आपको पहले जानना होगा जो आप बहुती आसानी से YouTube के जरिए 2 दिनों के अंदर सिख सकते है।
हमारे आसपास अभी भी इस प्रकार ऑनलाइन सेवा आसानी से नहीं मिलता है, ओर एक बात इस प्रकार कामों मैं बहुत ज्यादा पैसा होता हैं। आप आसानी से दिन के 1000 से 1500 रुपए निकाल सकते हैं।
जहापे आप यह सभी Service के लिया अलग अलग पैसा चार्ज कर सकते है। जैसे
- Driving Licence के लिया – 100 रुपए
- Doctor Appointment के लिया – 200 रुपए
- Return Filing के लिया – 300 रुपए
- ओर Land Record के जानकारी के लिए अलग अलग पैसे चार्ज कर सकते हैं।
Cyber Cafe Center के लिए जरूरी Skill
सभी बिजनेस शुरू करने के लिए किसीभी एक कामों का अनुभव रहना अबास्क है जो जिसके आधार मैं व्यापार शुरू कर सकते है।
ठीक उसी प्रकार Cyber Cafe Center के बिजनेस शुरू करने के लिए आपके अंदर कुछ Basic Skill होना चाहिए जिसके जरिए आप यह ऑनलाइन काम अच्छी तरीके से कर सके।
साइबर कैफे सेंटर खोलने के लिए नीचे दिए गए यह सभी स्किल आपके अंदर होना चाहिए तभी आप एक अच्छा ऑनलाइन सेंटर चला सकते हैं ओर आपके यह स्किल नही भी तो आप सिख सकते हैं केबल 14 दिनों के अंदर।
1.Basic English
ऑनलाइन किसीभी तरह के काम करने के लिए आपको सभी जानकारी English मैं भरना होता हैं। इसलिए यह कम करने के लिए भी आपके अंदर कुछ इंग्लिश की जरूरत होती हैं।
बहुत सारे ऐसे भी व्यक्ति हैं जिसे इंग्लिश नही हैं लेकिन फुरभी आनलाइन काम करके महीने की अच्छा खासा पैसा कमा रहा हैं।
2.Computer Operating Knowledge
सबसे बड़ी Skill हैं कंप्यूटर चलाना और Type करना जो ऑनलाइन काम के लिए बहुती जरूरी होती है। यदि आपके अंदर अच्छी कंप्यूटर टाइपिंग और थोड़ा कंप्यूटर के अनुभव है तो आप आसानी से ऑनलाइन काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
3.Internet Browsing
कंप्यूटर अनुभव के साथ साथ आपके अंदर इंटरनेट Access करने के भी अच्छी जानकारी होना चाहिए क्योंकि आपको साइबर कैफे के सभी काम इंटरनेट के जरिए करना होगा।
सरल भाषा मैं समझे तो आपको इंटरनेट मैं किस तरीके से ऑफिशियल साइट सर्चिंग करना है, इस तराहके जानकारी रहना चाहिए।
4.Photoshop Editing
किसीभी ऑनलाइन फॉर्म के लिए Candidate के पासपोर्ट size Photograph की जरूरत होती जो आपको Scan करके Photoshop Tool के माध्यम से Resize कर लेना है।
यदि आपके अंदर फोटोशॉप के अच्छी knowledge तो आप ऑनलाइन Form Fill-up अलावा ऐसे बहुत सारे Photo एडिंग्बके काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
5. Basic Form Fill Up
एक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए कोन कोन से बेसिक इन्फॉर्मेशन भरना होता हैं यह जानकारी आपको अच्छी तरह होना चाहिए। क्योंकि किसीभी फॉर्म Candidate Basic Information सही शुरु होते हैं।
6. Online Payment System
सभी ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट भी करना होता है। इसलिए आपको नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या UPI के जरिए कैसे पेमेंट करने के जानकारी होना चाहिए।
किसीभी ऑनलाइन फॉर्म के पेमेंट एक बहुती जरूरी प्रक्रिया होता जो आपको आवेदन फॉर्म की अंतिम प्रक्रिया मैं करना होता हैं। यह पेमेंट प्रक्रिया आपको बहुती सुरक्षित तरीके से करना होता है।
Cyber Cafe Business Instrument – जरूरी सामान
एक ऑनलाइन साइबर कैफे सेंटर करने के लिए आपको सही Instrument या सामानों की जरूरत होती हैं जिसके जरिए आप ऑनलाइन के सभी काम कर सके।
अभी के समय मैं बहुत सारे व्यक्ति यह बिजनेस करने के लिए सही कंप्यूटर या अन्य सामान ना इस्तेमाल करने के कारण सभी ऑनलाइन काम नही कर पाते हैं। इसलिए आपको बताने वाले हैं के कोन से समान आपके ऑनलाइन बिजनेस के लिए सही रहेगा।
Cyber Cafe Center के लिए यह नीचे सभी Machine की जरूरत होती हैं।
- Computer/Laptop
- Printer
- Internet Connection
Computer / System
एक Cyber Cafe Center के लिए कंप्यूटर एक बहुती मुख्य भूमिका होता है जहापे सभी ऑनलाइन काम इस कंप्यूटर के जरिए किया जाता है, इसलिए आपके पास एक सही Configuration के PC होना चाहिए।
बहुत सारे व्यक्ति आपने काम के अनुसार ज्यादा Requirement के पीसी ले लेते हैं जो उसे ज्यादा Price Invest करना होता है ।
लेकिन आपको ऑनलाइन कामों के अनुसार सही Computer या Laptop लेना चाहिए। बहुत सारे लोगो के यह Confused ही जाते है के Computer ले या Laptop ले।
ऑनलाइन पब्लिक काम करने के लिए कंप्यूटर सबसे ज्यादा बेहतर होता हैं, क्योंकि साइबर कैफे के काम के लिए System को 10 से 12 घंटे तक On रखना होता है ओर Data भी बहुत ज्यादा Store करना होता हैं System के अंदर जो एक Laptop के लिए सही नहीं होता है।
इसलिए एक Laptop बेजेह Computer सही होता है ऑनलाइन काम करने के लिए।
नीचे Computer के Configuration दिया हुआ हैं।
- Motherboard – H61
- Processer – Intel i3 (3240)
- RAM – 4GB DDR3( 1333 MHz)
- Storage – 500 GB SSD
- UPS
- MONITOR
Budget= 18,000 – 20,000 रु
Printer
ऑनलाइन काम करने के लिए एक अच्छा Printer होना जरूरी है जहापे आप Print के अलावा Scan भी कर सके।
2022 मैं सभी तरह के कामों के लिए Epsone की Printer बहुत ज्यादा अच्छा होता हैं जिसके जरिए आप Printing के अलावा स्कैन करने के भी अच्छा फीचर उपलब्ध रहती है।
आप आपने ऑनलाइन काम करने में लिए नीचे दिए गाय Printer को इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Epson 1360 ( Color )
- HP 210 ( B & W )
Budget= 13,000 – 15,000 रु
Internet Connection
ऑनलाइन काम करने के लिए एक अच्छे स्पीड के साथ इंटरनेट कनेक्शन होना बहुती आबस्क है, जितनी ज्यादा हाई स्पीड इंटरनेट होगी काम करना उतनी ही जल्दी होगी।
आप अपने शहर के किसीभी इंटरनेट कनेक्शन को ले सकते है उसके साथ आपको एक अच्छा Broadband भी लेना होता हैं।
- New Internet Connection – 5,000 – 6,000 रु
कुल मिलाकर आपको एक साइबर कैफे बिजनेस शुरू करने के लिए 40,000 से 45,000 रुपए निवेश करना होता है ।
उसके साथ आपको Center की Furniture अलग से करना होता हैं ओर आप आपने जरूरत के अनुसार Furniture मैं खर्च कर सकते हैं।
साइबर कैफे बिजनेस कहा पे खोले
ऑनलाइन cyber cafe बिजनेस आप आपने शहर, गांव के किसोभी एरिया मैं खोल सकते है ।लेकिन आपको यह ध्यान रखना के Cyber Cafe के Location ROAD के Font मैं होना चाहिए।
किसीभी business शुरू करने के लिए एक सही Location का चुनाब होना बहुती ज़रूरी काम होता है। एक बिजनेस तभी सफल हो सकता है जब Business के Location सही हो।
निष्कर्ष
Online Cyber Cafe Business Ideas In Hindi, यह आर्टिकल के जरिए आप जान गए है के कैसे आपको आपने शहर या गांव मैं साइबर कैफे बिजनेस करके अच्छा खासा पैसा कमाए किया जा सकता है।
यदि आपको यह बिजनेस करने के लिए किसिभो प्रकार सवाल है तो आप कमेंट के जरिए भेज सकते है।
FAQs
साइबर कैफे क्या होता है?
साइबर कैफे का मतलब होता हैं इंटरनेट पार्लर है जहापे ऑनलाइन से जुड़ी सभी प्रकार के सेवा दिया जाता हैं।
साइबर कैफे बिजनेस कैसे शुरू करे?
आप आपने शहर मैं बहुती आसानी से 40 हजार रुपए निवेश करके यह साइबर कैफे बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
क्या साइबर कैफे से पैसा कमाई किया जा सकते है?
अभी के समय भारत के सभी काम ऑनलाइन डिजिटल तरीके से किया जाता हैं इसलिए आप एक इंटरनेट सर्विस सेंटर खोल कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।