Network Marketing Kya Hai अभी भी बहुत सारे लोगो को यह सही तरीके से नहीं पता हैं के आसल मैं यह मार्केटिंग क्या हैं और काम कैसे करता हैं।
अभी के समय मैं यह नेटवर्क मार्केटिंग बहुति तेजी से ग्रो हो रहा हैं लगभग सभी कंपनी आपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए यह मार्केटिंग Strategy को फॉलो करते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये कंपनी को आसानी से आपने प्रोडक्ट या सर्विस को ग्राहक तक पहुंचाते हैं।
यदि आप २०२२ मैं भारत के अंदर नेटवर्क मार्केटिंग करके पैसा कामना चाहते है तो अभी सही समय हैं यह मार्केटिंग को Join करने का। नेटवर्क मार्केटिंग एक बहुति अच्छा Profession जहापे आप आसानी से कम समय के अंदर पैसे कमाई कर सकते हैं।
निचे Network Marketing के बिषय मैं सम्पूर्ण जानकारी दिया गया हैं जो आपको अंतिम तक पढ़ना हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं? ( Network Marketing Means In Hindi )
नेटवर्क मार्केटिंग एक Word Of Mouth मार्केटिंग Strategy होता हैं जो आसानी से किसीभी कंपनी के प्रोडूस या सर्विस को प्रमोशन किया जाता हैं। यह मार्केटिंग तरीका बहुति पुरानी प्रक्रिया हैं जो कम समय के अंदर ज्यादा बिज़नेस ला कर देता हैं।
यह एक Marketing Model हैं जो हर कोही कंपनी आपने Product या Service को ग्राहक तक पहुंचाते हैं। एक बिज़नेस को नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये बहुति तेजी से ग्रो किया जा सकता हैं।

भारत या पूरी दुनिया के अंदर यह मार्केटिंग बहुति लाभदायक होता हैं जहापे कंपनी के साथ साथ मार्केटिंग करने बालो ब्यक्ति को भी अच्छा खासा पैसा कमाने को मिलता हैं।
सरल भाषा मैं समझे तो नेटवर्क मार्केटिंग एक कमीशन बेसिस मार्केटिंग होता हैं जो कंपनी के Sells के Turnover के बाद मार्केटिंग के पैसे को दिया जाता हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग मैं खास कर एक ब्यक्ति से दूसरे ब्यक्ति, तीसरे ब्यक्ति के जरिए प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग किया जाता हैं। प्रोडक्ट के मार्केटिंग करने बाले पहले ब्यक्ति को मार्केटिंग का Main चैन माना जाता हैं और उस ब्यक्ति कौन दूसरे ब्यक्ति से कमीशन ज्यादा मिलता हैं।
यह मार्केटिंग के जरिये आपको पैसा कम समय के अंदर बहुति ज्यादा कमाने को मिलता हैं। आप एक बार आपने चैन मैं किसी ब्यक्ति को प्रोडक्ट बेचते हैं तो उसके बाद ओ ब्यक्ति जभी और ब्यक्ति को प्रोडक्ट बेचते हैं आपको सीधे कुछ राशि कमीशन मिलता हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग काम कैसे करते हैं?
नेटवर्क मार्केटिंग दुनिये के सभी कंपनी आपने प्रोडक्ट के सेल बड़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह मार्केटिंग तरीके अन्य मार्केटिंग से बहुत अलग और Profitable होता हैं।
कंपनी यह मार्केटिंग करने के लिए पहले एक Price Set करते हैं जो Promotion करने बाले ब्यक्ति को दिया जाता हैं। नेटवर्क मार्केटिंग मैं कंपनी के तरफ से कोही भी पैसे निबेश नहीं किया जाता हैं।
मार्केटिंग का पैसे तभी दिया जाता हैं जब Product/ Service की Sell हो। एक सेल मैं कंपनी के तरफ से 10 से 20% तक commission दिया जाता हैं।
Commission Rate को एक Fannal की तरह सेट किया जाता हैं जहासे मार्केटिंग करे बालो के बिच मैं चैन की तरह काम करते हैं। यह Commission Rate मैं जितने ज्यादा मार्केटर जुड़ते रहेगा कमीशन उतनी ही बड़ते जाएगी।
उदाहरण से समझे – जैसे आपके शहर मैं एक मिठाई की दोकान हैं जहापे आप डेली मिठाई खरीद ते हैं और आप दूसरे ब्यक्ति को भी बताते हैं के मिठाई लेना हैं तो उस दोकान मैं जाये।
एक तरसे आपने उस दोकान का मार्केटिंग कर दिया लेकिन आपको कोही भी कमीशन नहीं मिला ,लेकिन यह भी एक प्रकार का Free Network Marketing होता हैं।
लेकिन यह काम आप किसीभी कंपनी के लिए करते हैं तो आपको हर एक सामान बेचने के लिए या लोगो को बताके प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको कमीशन दिया जाता हैं।
तो आसा करता हूँ के network marketing meaning in hindi के बिषय मैं आप जांगेये हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग कैसे शुरू करे?
Network Marketing Kaise Karen– 2022 मैं नेटवर्क मार्केटिंग शुरू करना बहुत आसान काम हो गया हैं जो आप ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन के जरिए भी कर सकते हैं। भारत मैं ऐसे लाखो कंपनी हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये आपने Product बेचते हैं।
सबसे पहले पापको गूगल मैं Network Marketing Company In India लिख कर सर्च करना हैं जहापे आपको बहुत सारे कंपनी के नाम आ जायेगा। जैसे Amway Company.
जो कंपनी मैं आप Join करना चाहते हैं उस कंपनी के सभी Term and Policy को आछे से जान लेना हैं उसके बाद ही आपको यह तय करना हैं के यह कंपनी आपके लिए सही हैं या नहीं।
सभी कंपनी के आपने आपने Commission System होता हैं जिसके जरिये बहुति आसानी से पता किया जा सकता हैं कंपनी सही हैं नहीं। अभी के समय मैं ऐसे बहुत सारे Fake Company मौजूत हैं जो आपको प्रोडक्ट बेचने के बाद कमीशन नहीं देते हैं।
कैसे पता करे कंपनी सही हैं या नहीं?
Network Marketing Kya Hai In Hindi, नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए बहुत सारे कंपनी आपने प्रोडक्ट को सेल करते हैं। उसमे से कुछ सही और कुछ Fake कंपनी भी शामिल रहते हैं। आप बहुति आसानी से जान सकते हैं के कोनसा कंपनी सही हैं और कोन गलत हैं।
Real Company– किसीभी सही कंपनी के नेटवर्क मार्केटिंग को समझ ने के लिए आपको उस कंपनी के मार्केटिंग पालिसी को समझना हैं। एक सही कंपनी के नेटवर्क मार्केटिंग कमीशन मिलता हैं Turnover पर। यदि आपके जरिये Promotion करने पर कंपनी के Product Turnover 10 लाख होता हैं तब आपको 10%, 20% के हिसाब से कमीशन मिलता हैं।
और पढ़े – गांव मैं बिज़नेस करने के 15 आसानी आईडिया
जो कंपनी इस तरह के कांसेप्ट मैं काम करता हैं बो कंपनी के नेटवर्क मार्केटिंग सही हैं।
Fake Company– Fake Company आपको किसीभी प्रकार Turnover जैसे सिस्टम नहीं देखने को मिलता हैं। यह कंपनी मैं केबल ग्राहक को चैन के जरिये जुड़ने, इन्वेस्टमेंट करने जैसे स्कीम होता हैं जो संपूर्ण रुपए से एक Fake Network Marketing होता हैं। इस तरह के स्कीम को PONZI SCHEME कहा जाता हैं।
एक सही नेटवर्क मार्केटिंग Compaund Growth करती हैं जो 10 ग्राहक से 100 ग्राहक और 100 ग्राहक से 1000 ग्राहक तक।
नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
2022 लगभग सभी मार्केटिंग मैं Competition ज्यादा हो चूका हैं, उसके साथ ही इनकम भी बड़ा हैं। अन्य सभी मार्केटिंग के तुलना मैं नेटवर्क मार्केटिंग मैं पैसा बहुत ज्यादा कमा सकते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग मैं आपको Pessive Income मिलता हैं जो एक बार करने के बाद बहुत लम्बे समय तह पैसा मिलता हैं। कंपनी के हर Turnover पर बहुत ज्यादा Percentage के कमीशन दिया जाता हैं।

जितने ज्यादा ग्राहक तक आप प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते हैं उतनी पैसे आपको मिलते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग मैं प्रमोशन करने बालो को Pessive Income के जरिये पैसे कमाए करने का सुबिधा दी जाती हैं। दूसरे किसीभी मार्कटिंग मैं आपको Active Income होता हैं।
Passive Income – Passive Income बो होता हैं जिस काम मैं आप एक बार मार्केटिंग करते हैं उसके बाद काम बांध करने की बाद भी आपको समय समय मैं इनकम होते रहते हैं। Passive Income आपको तभी मिलता हैं जब आपने निचे 100 ब्यक्ति करते हैं तो।
यह इनकम नेटवर्क मार्केटिंग मैं देखने को मिलता हैं जहापे आपने अंडर एक ब्यक्ति को प्रोडक्ट बेचा और आगे बो ब्यक्ति और 10 ब्यक्ति को प्रोडक्ट बेचे हैं तो अप यह पुरे मार्केटिंग चैन मैं बहुत लम्बे समय तक पैसे कमा सकते हैं।
Active Income – Active Income उसे कहते है जिस मार्केटिंग या कामो मैं आप Regular काम करके पैसे कमा रहे हैं। जब काम करेंगे तभी पैसे कमा सकते हैं।
नेटवर्क मार्कटिंग कंपनी किउ करते हैं?
किसीभी कंपनी आपने समान को बेचने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये मार्केटिंग करते हैं यह बहुत आसान तरीका किसी प्रोडक्ट को कम समय के अंदर Promotion करने के लिए।
अभी के समय मैं हर कोही कंपनी आपने Product मार्केटिंग करने के लिए दो तरीके के मार्केटिंग इस्तेमाल करते हैं एक Network Marketing और Traditional Marketing.
और पढ़े – घर बैठे काम करने के आईडिया
यह दो तरीके के मार्केटिंग Strategy के जरिये कंपनी आपने Product या Service को ग्राहक तक पहुंचाते हैं।
Traditional Marketing
जब कोही कंपनी आपने Product/ Service को ग्राहक तक पहुँचाने के लिए डिस्टीब्यूटर, रिटेलर या कोही एजेंट के द्वारा सामान बेचते हैं तो उसे Traditional Marketing कहा जाता हैं।
इन सभी माध्यम के अलाबा कंपनी प्रोडक्ट की sell बड़ाने के लिए बिज्ञापन का भी इस्तेमाल करते हैं, इस तरह से Traditional Marketing किया जाता हैं।
Network Marketing
नेटवर्क मार्केटिंग मैं कंपनी आपने Product को ग्राहक तक पहुँचाने के लिए एक ब्यक्ति से दूसरे ब्यक्ति के जरिये चैन सिस्टम मैं आपने सामान बेचते हैं।
यह मार्केटिंग मैं कंपनी को पहले किसीभी प्रकार पैसे निबेश करने की जरूर नहीं होती हैं। जब प्रोडक्ट की सेल होगी तभी पैसे मार्केटर को मिलता हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग का फायदे ( Benefits Of Network Marketing )
किसीभी कंपनी के नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुंचने के लिए बहुत सारे फायदे या Benefits होते हैं जो अन्य किसीभी मार्केटिंग से बहुत ज्यादा लाभदायक होता हैं।
- नेटवर्क मार्केटिंग एक चैन सिस्टम मार्केटिंग statregy होता हैं जहापे बहुति आसानी के कंपनी के प्रोडक्ट को बेचा जाता हैं।
- यह मार्केटिंग मैं कंपनी को किसीभी प्रकार पैसे को निबेश करना नहीं होता हैं।
- नेटवर्क मर्केटिंग मैं कंपनी को किसीभी प्रकार बिज्ञापन देने की जरुरत नहीं होता हैं।
- यह मार्केटिंग कोही भी ब्यक्ति बहुति आसानी से कर सकते हैं।
- दूसरे मार्केटिंग के तुलना इनकम बहुत ज्यादा होते हैं Network Marketing मैं।
- मार्केटिंग करने बाले ब्यक्ति को Pessive Income होते हैं जो काम ना करने के भी पैसा मिलता हैं।
- यह मार्केटिंग मैं पैसे कमाने का कोहीभी लिमिट नहीं होता हैं।
निष्कर्ष
Network Marketing Kya Hai यह एक मार्केटिंग मॉडल हैं जो कम समय के अंदर कंपनी के प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुंचने का काम करता हैं। यह एक बहुति आसान तरीका होता पैसे कमाने के लिए।
भारत के अंदर ऐसे बहुत सरे मार्केटिंग कंपनी हैं जिसे प्रोडक्ट आप प्रमोशन करते कम समय के अंदर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। यह बिषय मैं और भी जानकारी लेना है तो निचे कमेंट के जरिये भेज सकते हैं।
FAQ
-
नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं?
यह एक मार्केटिंग करने का प्रक्रिया हैं जिसके जरिये कम समय के अंदर ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुंचया जाता हैं।
-
नेटवर्क मार्केटिंग में सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?
भारत के अंदर ऐसे बहुत सारे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी हैं जो आपको सही तरीके से पैसे देते हैं। उसमे से Amway, Eazyways कंपनी शामिल हैं।
-
नेटवर्क मार्केटिंग में क्या करना पड़ता है?
नेटवर्क मार्केटिंग मैं आपको केबल दूसरे ब्यक्ति कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना होता हैं जहापे आपको कमीशन दिया जाता हैं।