लगभग भारत के सभी राष्ट्रीय बैंक अपनी अपनी सेवाएं ग्राहक को मोबाइल बैंकिंग के जरिए और ऑनलाइन इंटरनेटके माध्यम से देना शुरू कर चूका हैं। अभी के समय यदि आप किसीभी बैंक में बचत खाता खोलना चाहते हैं तो आप बहुति आसानी से अपने मोबाइल से खोल सकते हैं।
यदि आप सीधे बैंक से अकाउंट खोते हैं उसमें आपको 1 से 2 दिन तक समय भी लग सकते हैं लेकिन ऑनलाइन मोबाइल से आप इंस्टेंट 15 मिनट के अंदर-अंदर अपना बचत खाता खुलबा सकते हैं। अभी के समय यह सुबिधा सभी बैंको के अंदर उपलब्ध हैं।
यदि आप २०२३ में घर बैठे बैठे आपने Savings Account Open करना चाहते हैं तो निचे संपूर्ण जानकारी दिया गया हैं, के किस तरह से अकाउंट खोल सकते हैं, कौन कौन से दस्तावेजों की जरुरत होती हैं।

मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें ( Savings Account Opening Via Mobile )
यदि आप बिना बैंक शाखा विजिट किए अपना बचत खाता किसीभी बैंक में खोलने के बारे सोच रहे हैं तो यह काम आप बहुति आसान तरीके खुदके स्मार्टफोन के माध्यम से कर पाएंगे। अभी के समय सभी बैंक मैं आप ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आपने बचत खाता खोलबा सकते सकते हैं।
भारत में जिनते भी सरकारी या प्राइवेट बैंक मौजूद हैं उन सभी का नियम एक जैसा होता हैं, इसीलिए बैंक में खाता खोलने के लिए आपके पाश कुछ चीजों का होना बहुति ज्यादा जरुरी हैं। मोबाइल से बचत खाता खोलना एक डिजिटल तरीका होता हैं इसीलिए सभी तरह का Information आपको ऑनलाइन मैं ही सबमिट करना होगा।
क्या क्या दस्तबेजो की जरुरत होती हैं?
अभी के समय ऑनलाइन या ऑफलाइन Savings Account खोलने के लिए बहुति कम डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती हैं। आपके पाश आधार कार्ड और पैन कार्ड हैं तो आप किसीभी समय ऑनलाइन आपने मोबाइल से बचत खाता के लिए आबेदन कर सकते हैं।
अकाउंट खोलते समय आपको यह दोनों डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी उपलोड़े करनी पड़ेगी,जिसे आप स्मार्टफोन के कैमरा से लेना होगा।
ऑनलाइन मोबाइल से अकाउंट खोलने के लिए आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए,क्योंकि अकाउंट प्रक्रिया Verification करते समय Mobile OTP की जरुरत होती हैं।
Verification Methord
मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें, अभी तक बहुत सारे ग्राहकों यह सही तरीके से नहीं पता के KYC कैसे करें। ऑनलाइन बचत खाता खोलने के लिए KYC Verification एक बहुति ज्यादा महत्ब्पूर्ण काम होता हैं जिसे संपूर्ण करने के बाद ही अकाउंट सक्रिय किया जाता हैं। अकाउंट वेरीफाई जैसे की ऊपर बताया गया हैं आप आधार कार्ड वेरिफिकेशन के साथ साथ Video KYC करने की भी जरुरत होती हैं।
आपको आपने स्मार्टफोन के सेल्फी कमरे से जरिए वीडियो KYC पूरा कर सकते हैं जो 5 से 30 सेकेण्ड के अंदर होता हैं।
मोबाइल से बचत खाता खोलने के फायदे क्या हैं?
2023 मैं सभी बैंक के अंदर यह ऑनलाइन सुबिधा उपलब्ध हैं जिसके माध्यम से ग्राहक किसीभी समय अपने पसंदीदा बैंक के अंदर मोबाइल से बचत खाता Open करा सकते हैं। ऑफलाइन खाता खुलबाने के तुलबाने में ऑनलाइन मैं ज्यादा सुबिधा मिलता हैं।
यदि आप ऑनलाइन डिजिटली Savings Account खोलने के बिषय मैं सोच रहे हैं तो आपको निचे कुछ छोटे छोटे Benefits मिलने बाले हैं।
- सबसे पहले आपको बैंक मैं लम्भी लाइन देने की जरुरत नहीं हैं पूरा काम घर बैठे कर पाएंगे।
- बैंक शाखा के मुकाबले तुरंत बन जाता हैं अकाउंट।
- ऑनलाइन Form Fill Up आप कूद करते हैं जिसे गलती होने की संभावना ना के बराबर होता हैं।
- बहुति कम Documents की Requiment होती हैं।
- ऑनलाइन आबेदन मैं Virtual Debit Card भी मिलता हैं।
- सभी बैंक मैं आपको नेटबैंकिंग की भी सुबिधा मिलता हैं।
Eligibility
मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें, अभी के समय आप सभी बैंक मैं 15 मिनट अंदर अपना बचत खाता खोल सकते हैं उसके लिए आपको कुछ Eligibility को पूरा करना होगा।
- भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- निम्नतम आयु 18 साल होना चाहिए।
SBI मैं मोबाइल पर बैंक खाता कैसे खोलें
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक हैं जिसके कारन सबसे ज्यादा बचत खाता इस बैंक मैं खोलते हैं ,यदि आप बही तक SBI मैं अकाउंट नहीं खोले हैं तो तुरंत ऑनलइन के माध्यम से खोल पाएंगे।
ऑनलाइन बचत खाता आप सीधे SBI के ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए बहुति आसान तरीके से आबेदन कर के खोल सकते हैं। स्टेट बैंक के ऑनलाइन Savings Account आबेदन प्रक्रिया समय समय के अंदर बांध बी रहते हैं।
Conclusion
मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें, 2023 मैं आप किसीभी बैंक मैं अपना बचत खाता बहुति आसानी से खोल सकते हैं बिना बैंक शाखा विजिट किए, अभी के समय अधिकतम ग्राहक ऑफलाइन के तुलना मैं ऑनलाइन से ज्यादा बचत खाते के लिए आबेदन करते हैं।
यदि आपको इस बिषय मैं और भी जानकारी लेना हैं तो आप निचे कमेंट के जरिए भेज सकते हैं।
FAQs
मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें
भारत के सभी बैंक मैं आप बहुति आसानी से 15 मिनट के अंदर अपना बचत खाता खोल सकते हैं, सभी बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट से आप आबेदन कर सकते हैं।
जीरो बैलेंस अकाउंट कौन सी बैंक में खुलता है?
2023 मैं सभी बैंक के अंदर आप बहुति आसानी से एक भी पैसा निबा डिपाजिट किए बना सकते हैं घर बैठे बैठे मोबाइल से। जिसभी बैंक मैं अकाउंट खोलना चाहते हैं उस बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं।
बैंक अकाउंट में कितने पैसे रख सकते हैं?
यदि आप जीरो बैलेंस खोले हैं तो आपको अकाउंट के अंदर एक भी पैसा रखने की जरुरत नहीं हैं और अन्य प्रकार के बचते खाते के अंदर निम्नतम पैसा 500 रुपए Maintain करनी होगी।