E-Mudra Loan क्या हैं? | मुद्रा लोन कैसे ले 2023 मैं

e Mudra Loan क्या हैं? यदि आपको मुद्रा लोन के बिषय मैं संपूर्ण जानकारी जानना हैं तो यह आर्टिकल को अंतिम तक पढ़े। यह लोन स्कीम एक व्यापार शुरू करने के लिए दिया जाता हैं और यह लोन भारत सरकार के द्वारा दिया जाता हैं।

भारत के सभी राष्ट्रीय बैंक या मुद्रा लोन के ऑफिसियल वेब पोर्टल के माध्यम से आप आपने बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं। आपको आपने किसीभी नजदीक बैंक से भी आबेदन कर सकते हैं।

मुद्रा लोन बैंक के द्वारा केबल उस ब्यक्ति कोही लोन दिया जाता हैं जो बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं आप इस लोन को किसीभी निजी कामो के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। यदि आपको मुद्रा लोन ले कर व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो आपको निचे संपूर्ण Eligibility, Loan Amount सभी जानकरी दिया गया हैं।

e mudra loan

e-Mudra Loan Kya Hai

ई-मुद्रा लोन भारत के केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया एक व्यापार लोन स्कीम हैं जिसके तहत भारत के हर कोही नागरिक मुद्रा लोन ले कर आपने कारोबार शुरू कर सकते हैं। यह लोन स्कीम केबल व्यापार के लिए ही दिया जाता हैं।

यदि आप बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पाश पैसा नहीं हैं तो आप किसीभी बैंक से मुद्रा लोन के लिए आबेदन कर सकते हैं। Mudra Loan आप कुल दो तरीके से ले सकते हैं- एक आप सीधे बैंक शाखा मैं विजिट करके व्यापार के बिषय मैं सभी दस्ताबेज देर कर ले सकते हैं दूसरा आप ऑनलाइन के जरिए मुद्रा लोन के ऑफिसियल पोर्टल से आबेदन करके ले सकते हैं।

E-Mudra Loan ऑनलाइन डिजिटल तरीके से होने कारन आप किसीभी समय लोन के लिए आबेदन कर सकते हैं। अभी तक ऐसे बहुत सारे ब्यक्ति हैं जिसे e mudra loan kya h यह सही तरीके से ना होने के कारन लोन नहीं मिलता हैं।

मुद्रा लोन को PM Mudra Yojana Loan in Hindi भी कहा जाता हैं। यदि आपका बिज़नेस Non-Farming या Non-Corporate Micro है तो आप बहुति आसानी से इस लोन स्कीम से पैसा ले कर आपने व्यापार शुरू कर सकते हैं।

यदि आपका बिज़नेस Non-Farming या Non-Corporate Micro हैं तो आपको यह स्कीम के तहत लोन नहीं दिया जाएगा क्योंकि मुद्रा लोन स्कीम की लोन की रकम बहुति सिमित होता हैं।

आगे संपूर्ण जानकरी दिए गया हैं के आप मुद्रा लोन से कितना पैसा ले सकते हैं।

मुद्रा लोन कितने प्रकार के होते हैं?

Pradhanmantri Mudra Yojana Kya Hai, ग्राहक के बिज़नेस करने के अनुसार भारत सरकार ने यह लोन स्कीम को तीन अलग-अलग केटेगरी मैं व्यापार शुरू करने के लिए दिया जाता हैं। कोनसे प्रकार के मुद्रा लोन आपको दिया जाएगा यह तय किया जाएगा आपके बिज़नेस के आधार पे।

मुद्रा लोन की प्रकार

  • शिशु लोन ( Shishu Loan )
  • किशोर लोन ( Kishor Loan )
  • तरुण लोन ( Tarun Loan )

शिशु मुद्रा लोन

शिशु मुद्रा लोन आप व्यापार शुरू करने के लिए केबल 50 हजार रुपए तक ही ले सकते हैं। यह लोन उस ब्यक्ति को दिया जाता हैं जो अभी अभी अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं।

शिशु मुद्रा लोन एक छोटे व्यापार को शुरू करने के लिए बहुति अच्छा स्कीम हैं जिसे केबल 2 दिन के अंदर किसीभी राष्ट्रीय बैंक मैं मिल जाता हैं यदि बिज़नेस के सभी दस्ताबेज सही हैं।

किशोर लोन

किशोर लोन स्कीम मैं ब्यक्ति बिज़नेस करने के लिए अधिकतम 5 लाख रुपए तक लोन दिया जाता हैं। यह लोन उस व्यापार करने बालो मिलता हैं जिनका बिज़नेस हाल फिलहाल सही तरीके से चल रहा हैं और बिज़नेस को और आगे बड़ाना चाहते हैं बह ब्यक्ति किशोर लोन के अंतर्गत UPTO 5 Lakh तक लोन ले सकते हैं।

तरुण मुद्रा लोन

तरुण मुद्रा लोन मैं ब्यक्ति को व्यापार =करने के लिए सबसे अधिक लोन दिया जाता हैं जिसके जरिए बह आपने कारोबार को और बेहतर करने के लिए UPTO 10 लाख रुपए तक मुद्रा लोन ले सकते हैं।

यह लोन स्कीम सभी बिज़नेस करने बाले ब्यक्ति को नहीं दिया जाता हैं केबल बह ब्यक्ति कोही मिलता हैं जिनके व्यापार बर्तमान समय सही डंग से चल रहा हैं और उस बिज़नेस को Expand करने के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं।

तरुण मुद्रा लोन लेने के लिए आपको आपने व्यापर के सभी Document ऑनलाइन या बैंक शाखा मैं Submit करना होता हैं।

Interest Rate

मुद्रा लोन एक भारत सरकार द्वारा शुरू किया हुआ बिज़नेस लोन हैं जो केबल व्यापार करने के लिए ही दिया जाता हैं। मुद्रा लोन ऐसे तो एक सरकारी स्कीम होता हैं लेकिन फिरभी बहुत सरे बैंक यह स्कीम के ऊपर अलग-अलग ब्याजदर चार्ज करते हैं। यदि आप भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक से मुद्रा लोन लेते हैं तो उसमे आपको प्रति बर्ष 10% तक ब्याजदर चार्ज किया जाता हैं।

अन्य बैंक की मुद्रा लोन ब्याजदर आपको उस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से Check कर लेना हैं।

Tenure

यदि आप बिज़नेस शुरू करने के लिए किसीभी बैंक से मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो आपको सभी बैंक मैं अलग-अलग समय दिए जाता हैं लोन को चुकाने के लिए। अधिकतम सभी बैंक मैं 7 साल तक समय दिए जाता हैं लोन को Repayment करने के लिए।

लोन आपको छोटे छोटे EMI के जरिए पेमेंट करना होगा।

Documents

किसीभी बैंक से मुद्रा लोन लेने के लिए आपको निचे दिए गए सभी दस्तबेजो की जरुरत हो सकती हैं।

Identity Proof

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर कार्ड

Residence Proof

  • वोटर कार्ड
  • पासपोर्ट
  • इलेक्ट्रिक बिल
  • BSNL Bill

Income Proof

  • Last 06 Month Bank Details
  • Salary Slip
  • Income Tax Return File

मुद्रा लोन के लिए आबेदन कैसे करे ( How To Apply )

मुद्रा लोन के लिए आबेदन प्रक्रिया बहुति आसन होता हैं जो आप बहुति आसानी से स्मार्टफोन के जरिए कर पाएंगे। यदि आप मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो आप Mudra.Org.in के ऑफिसियल वेब पोर्टल मैं आ जाना हैं दूसरा आपके जिस बैंक मैं अकाउंट हैं जैसे SBI / Bank Of Baroda बैंक से भी मुद्रा लोन के लिए आबेदन कर सकते हैं।

आबेदन करते समय आपको ऊपर दिए गए सभी डॉक्यूमेंट copy को ऑनलाइन मैं Uplode करना होगा और ऑफलाइन मैं बैंक शाखा मैं Document की Photocopy देना होगा।

मुद्रा लोन लेने के लिए आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए। लोन लेते समय आपके आधार Bio-Metric के जरिए Verify किया जाएगा।

सभी तरह के जानकारी Verify होने के बाद आपके बैंक अकाउंट मैं लोन के रकम दे दिया जाता हैं।

Conclusion

Mudra Loan Kya H, यदि आपको बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसे की जरूरतें तो आप बहुति आसानी से मुद्रा लोन ले कर व्यापर शुरू क्र सकते हैं। मुद्रा लोन भारत के सभी राज्ये के नागरिक केलिए उपलब्ध हैं।

Mudra Loan के बिषय मैं और भी जानकारी लेना हैं तो आप निचे कमेंट मैं भेजे सकते हैं।

मुद्रा लोन क्या हैं?

मुद्रा लोन भारत सरकार द्वारा शुरू किया एक बिज़नेस लोन हैं जो हर कोही ब्यक्ति ले कर व्यापर शुरू कर सकते हैं।

मुद्रा लोन मैं कितने रुपए तक लोन मिलता हैं?

मुद्रा लोन मैं व्यापर शुरू करने के लिए 50 हजार से 10 लाख तक लोन दिया जाता हैं।

कैसे मुद्रा लोन मिल सकता हैं?

यदि आप मुद्रा लोन ले कर व्यापर करना चाहते हैं तो पहले आपके पाश बिज़नेस करने के लिए सभी दस्ताबेज होना चाहिए तभी आप मुद्रा लोन के लिए आबेदन कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *