डेबिट कार्ड क्या होता हैं? : अभी के समय हर कोही ब्यक्ति के लिए डेबिट कार्ड इस्तेमाल करना बहुति ज्यादा साधारण हो चूका हैं, आप किसीभी समय डेबिट कार्ड के मदद से अपना बैंक खाता से पैसे निकल या जमा कर सकते हैं बह दिनके किसीभी समय।
डेबिट कार्ड को एक तरह से आप एटीएम कार्ड भी कह सकते हैं क्योंकि पैसे की लेनदेन आप ऑनलाइन के अलाबा ATM Machine से भी कर पाएंगे। अभी के समय जितने भी बैंक ग्राहक मौजूद हैं उसमे से 90% ज्यादा लोगों के पास यह डेबिट कार्ड मौजूद हैं।
यदि आप किसीभी के डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे पहले आपको इस कार्ड के बिषय मैं संपूर्ण जानकारी निचे बिश्तर दिया गया हैं पहले जान ले।

डेबिट कार्ड क्या होता हैं? ( Debit Card Kya Hota Hai In Hindi )
Debit Card Ka Matlab Kya Hota Hai: डेबिट कार्ड एक तरह का ऑनलाइन Money Transaction कार्ड होता हैं, जिसे किसीभी समय बैंक अकाउंट के अंदर पैसा डिपाजिट या पैसा निकाल पाएंगे। यह कार्ड सेविंग्स अकाउंट के साथ लिंक किया हुआ रहते हैं जिसके माध्यम से पैसे की लेनदेन किया जाता हैं।
डेबिट कार्ड के जरिए आप किसीभी समय ऑनलाइन या एटीएम मशीन के जरिए बैंक से पैसा निकल सकते हैं। यह कार्ड अलग-अलग कंपनी की होती हैं जो बैंक के साथ मिल कर काम करते हैं।
डेबिट कार्ड को आप ऐसे बिना बैंक अकाउंट के नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह कार्ड को सेविंग्स अकाउंट के साथ Marge करके इस्तेमाल किया जाता हैं। आपके बैंक खाते मैं जीने भी धन राशि मौजूद रहेगा केबल आप उतने ही पैसे निकाल सकते हैं डेबिट कार्ड के जरिए। इस डेबिट कार्ड से पैसा निकलने के प्रतिदिन एक निर्धारित राशि तक रखा जाता हैं उसे ज्यादा नहीं निकल पाएंगे।
CVV Number Kya Hota Hai
CVV Code Kya Hota Hai; डेबिट कार्ड के अंदर CVV Number एक Unique 3 Digit No होता हैं जो खास कर कार्ड और अकाउंट के पैसे को सही से सिक्योरिटी देने के लिए होता हैं। यह CVV नंबर सभी कार्डो का अलग- अलग होता हैं। यह नंबर डेबिट कार्ड की Back Side मैं होता हैं अन्य नंबर की तरह यह नंबर भी बहुति ज्यादा महत्ब्पूर्ण होता हैं।
किसीभी ऑनलाइन ट्रांसक्शन करते समय यह CVV NO दर्ज करबाना अनिबर्य हैं। अभी के समय यह तीन संख्या के नंबर को डेबिट कार्ड के इस्तेमाल के लिए बहुति जतदा सुरक्षित मन जाता हैं।
डेबिट कार्ड काम कैसे करते हैं?
डेबिट कार्ड एक प्लास्टिक मनी कार्ड होता हैं जिसे ग्राहक के सेविंग्स और करंट अकाउंट के साथ लिंक करके दिया जाता हैं, यह कार्ड केबल उतने ही पैसे डेबिट कर सकते है जितने अकाउंट के अंदर रहता हैं। एक डेबिट कार्ड मैं कुल चार इनफार्मेशन होती हैं – Customer Name, Card No, Date Of Issue & Expire, CVV No.
यह चार इनफार्मेशन ग्राहक के बैंक अकाउंट के साथ लिंक कर के दिया जाता हैं। लेकिन उसे भी ज्यादा महत्ब्पूर्ण होता हैं 4 digit का ATM Pin जिसके बिना डेबिट कार्ड को किसीभी तरह का ट्रांसक्शन सफल नहीं होता हैं।
इस डेबिट कार्ड को आपने जरुरत के अनुसार किसीभी समय बंद और चालू भी कर पाएंगे केबल 2 सेकेण्ड के अंदर अंदर।
डेबिट कार्ड किनते प्रकार के होते हैं? ( Types Of Debit Card )
ऐसे तो डेबिट कार्ड किसीभी प्रकार के नहीं होते हैं, यदि आप देखे तो डेबिट का मतलब होता हैं निकलना यानि पैसे निकालने का कार्ड। अभी के समय पुरे देश मैं बहुत सारे कंपनी का डेबिट कार्ड उपलब्ध हैं जिसमे ग्राहक को दिया जाता हैं अलग-अलग Benefits.
और पढ़े – बैंक में खाता खोलने का सही तरीका
2023 तक हमारे देश मैं ज्यादा से ज्यादा तीन कंपनी के डेबिट कार्ड का उपयोग किया जाता हैं उसमे से –
VISA Debit Card
VISA Debit Card एक अमेरिकन कंपनी हैं जो लगभग भारत के सभी बैंक के साथ Marge हो कर आपना बिज़नेस चलाते हैं, वीसा कार्ड के जरिए आप दुनिया के किसीभी देश मैं आपने बैंक आकउंट से पैसा निकाल सकते हैं। 2020 तक पुरे भारत मैं 49% ग्राहक यह VISA Debit Card इस्तेमाल करते हैं।
Master Card
वीसा कंपनी की तरह Master Card भी एक अमेरिकन डेबिट कार्ड कंपनी हैं जो भारत के साथ साथ पुरे वर्ल्ड पे आपने बिज़नेस रन करते हैं। इस कार्ड के जरिए भी आप दुनिए के किसीभी देश मैं आपना पैसा निकल सकते हैं। 2020 तक भारत के कुल 36% ग्राहक ही इस डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करते हैं।
RuPay Debit Card
RuPay एक भारतीय कंपनी हैं जिसे 2012 मैं शुरू किया गया था 2020 तक इस कार्ड को भारत के अंदर केबल 13% ही ग्राहक इस्तेमाल करते हैं, लेकिन 2023 मैं यह Ratio बड़ कर 25% से भी ज्यादा हो चुके हैं।
RuPay Debit Card के जरिए आप भारत के अलाबा दूसरे किसीभी देश मैं पैसा नहीं निकल पाएंगे जिसके कारन इनका इस्तेमाल दूसरे कार्ड के मुकालबे बहुति कम होता हैं।
डेबिट कार्ड के चार्जेज ( Debit Card Charges )
यदि आप 2023 मैं किसीभी बैंक या कंपनी के डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको देना होता हैं Annual Charges जो कार्ड के अनुसार देना होता हैं। अभी के समय निम्नतम डेबिट कार्ड की Annual Fee 100 रुपए होता हैं और कुछ कार्ड ग्राहक को संपूर्ण फ्री मैं भी दिया जाता हैं जैसे जान धन अकाउंट के RuPay कार्ड।
डेबिट कार्ड के फायदे ( Benefits Of Debit Card )
यदि आप एक बैंक ग्राहक हैं और मौजूदा समय में डेबिट कार्ड इस्तेमाल कारण चाहते हैं तो उसे पहले जान ले इस Money Withdrawal कार्ड के सभी सुबिधा के बारे मैं।
- सबसे पहले आप किसीभी समय अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं।
- किसीभी तरह के ऑनलाइन ट्रांसक्शन कर पाएंगे।
- एटीएम से बैंक अकाउंट के Mini Statement निकाल सकते हैं।
- बहुति कम पैसे चार्ज लिया हैं।
Conclusion
डेबिट कार्ड क्या होता हैं? यदि आप 2023 मैं किसीभी बैंक मैं अपना पैसा निकलना या जमा करना चाहते हैं तो आपको किसीभी समय डेबिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं। अभी के समय बैंक अकाउंट से तत्काल पैसे निकाल के लिए डेबिट कार्ड एक बहुति आसान बिकल्प मन जाता हैं।
इस बिषय मैं यदि आपको किसीभी प्रकार सबल हैं तो आप निचे कमेंट के जरिए भेज सकते हैं।
FAQs
डेबिट कार्ड क्या होता है इन हिंदी?
डेबिट कार्ड एक प्रकार के Money Withdrawal Card होता हैं जो सेविंग्स अकाउंट के साथ लिंक करके दिया जाता हैं, इस कार्ड से जितने भी लेनदेन होते हैं बह सब इसी आकउंट से होते हैं।
डेबिट कार्ड से क्या फायदा होता है?
देखा जाए तो अभी के समय डेबिट कार्ड से ग्राहक बहुत सारे सुबिधा का लाभ उठा सकते हैं जैसे –
अकाउंट से पैसा निकलना,ऑनलाइन पेमेंट, अकाउंट की मिनी स्टेटमेंट निकलना आदि।