बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें? क्या आप बड़ौदा बैंक मैं अकॉउंट खोलना चाहते हैं बह भी कम से कम समय के अंदर तो आप यह पोस्ट को संपूर्ण अंतिम तक पढ़े।
बड़ौदा बैंक भारत का एक बहुति सुरक्षित सरकारी बैंक मेसे एक हैं जहापे ग्राहक संपूर्ण Secure तरीके से आपने पैसे बैंक के अंदर रख सकते हैं, इस बैंक के मैं ग्राहक को बचत खाते मैं बहुत सारे नए नए सुबिधा मिलता हैं।
अभी के समय मैं आप बहुति आसानी से डिजिटल तरीके से बड़ौदा बैंक की बचत खाते के लिए आबेदन कर सकते हैं आपने स्मर्टफ़ोने के जरिए।
बड़ौदा बैंक के Savings Account खोलने के लिए सभी जानकारी निचे दिए गए हैं।

Bank Of Baroda Me Khata Kaise Khole ( बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें )
किसीभी बैंक के बचत खाता ग्राहक के लिए एक बहुति अच्छा तरीका होता हैं पैसे को सही से सेविंग्स करने के लिए। दूसरे सभी बैंक की तरह बैंक ऑफ़ बड़ौदा मैं आपको यह बचत खाता खोलने के लिए बहुत सारे तरीका हैं।
2022 मैं यदि आप बड़ौदा बैंक मैं एक Savings Account खोलना चाहते हैं तो आपको बहुत सारे माध्यम मिल जाते हैं जहासे आप आसानी से आबेदन कर सकते हैं।
इस बैंक मैं आपने बचत खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको बड़ौदा की सभी प्रकार बचत खाते के बिषय मैं जान लेना हैं।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा बचत खाते के प्रकार ( Types Of Savings Account In BOB )
बड़ौदा बैंक की बचत खाता एक बहुति सुरक्षित माध्यम होता हैं ग्राहक के पैसे को लम्बे समय तक रखने के लिए। अभी के समय मैं बड़ौदा बैंक के अंदर बहुत सारे अलग-अलग बचत खाता उपलब्ध हैं,आप आपने जरुरत के अनुसार खोल सकते हैं।
BOB की सेविंग्स अकाउंट की जानकारी निचे बिस्तर से दिया गया हैं।
अभी के समय मैं बड़ौदा बैंक मैं कुल 18 प्रकार के सेविंग्स अकाउंट मौजूद हैं जहापे ग्राहक आपने आपने Category और Source के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. Baroda Advantage Saving Account- यह बचत खाता भारत के सभी नागरिक के लिए उपलब्ध हैं और यह सम्पूर्ण Zero Balance मैं खोल सकते हैं।
2. Baroda Salary Classic Account – यह बचत खाता 50 हजार से कम बेतन पाने ग्राहक के लिए होता हैं, इसे आप सैलरी अकाउंट भी कह सकते हैं।
3. Baroda Super Salary Account- यह अकाउंट 50 हजार से 1 लाख रुपए बेतन पाने बाले ब्यक्ति के लिए होता हैं।
4. Baroda Salary Premium Account- यह अकाउंट 1 लाख से 2 लाख रुपए के बिच मैं बेतन पाने बाले ब्यक्ति के लिए होता हैं।
5. Baroda Champ Account- यह एक Minor Account होता हैं जो 0 से 18 साल के उम्र के बच्चे के लिए होता हैं।
6. Baroda Mahila Shakti Saving Account- यह बचत खाता भारत के स्वावलंबी महिला के लिए हैं। इस खाते मैं BOB के तरफ से बहुति अच्छा ब्याजदर और सुबिधा दिया जाता हैं।
7. Baroda Pensioners Savings Bank Account- यह बचत खाता Pension भोगी ग्राहक बहुति छोटे रकम के साथ यह अकाउंट खोल सकते हैं। इस खाते मैं ग्राहक को 1 साल के लिए डेबिट कार्ड मुफ्त मैं मिलता हैं।
8. Baroda Senior Citizen Privilege Scheme– यह बचत खाता भारत के वरिष्ठ नागरिक अर्थात 60 बर्ष आयु ग्राहक के लिए होता हैं।
9. Open online Savings Account using Video KYC (V-KYC)– यह सेविंग्स अकाउंट संपूर्ण रुपए से डिजिटल तरीके से खोला जाता हैं। भारत के सभी नागरिक खोल सकते हैं Video KYC के जरिए।
Bank Of Baroda Me Account Kaise Khole
बैंक ऑफ़ बड़ौदा मैं किसीभी प्रकार बचत खाता खोलने के लिए आप तीन तरीके से खोल सकते हैं –
- बैंक शाखा
- ऑनलाइन पोर्टल
- BOB World App
बड़ौदा बैंक शाखा से खाता कैसे खोले
बड़ौदा बैंक शाखा से बचत खाते के लिए आबेदन करना बहुति पुराना तरीका हैं लेकिन अभी भी अधिकतम ग्राहक आपने निकटतम शाखा से ही खाता खोलते हैं।
ऑफलाइन के जरिए खाता खोलने के लिए आपको बैंक से एक Application Form भर कर उसके साथ आधार,पैन कार्ड और दो कॉपी फोटोग्राफ के साथ आबेदन करना होतेहैं।
बैंक शाखा से आबेदन करने साथ आप डेबिट कार्ड और चेक बुक भी ले सकते हैं और साथ मैं आपका जरूरत हैं तो नेट बैंकिंग भी शुरू कर सकते हैं।
Bank Of Baroda Me Online Account Kaise Khole
दूसरे सभी बैंक की तरह बड़ौदा बैंक मैं भी आप ऑनलाइन ऑफिसियल पोर्टल से सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं। ऑनलाइन से बचत खाता खोलने के लिए आपको सभी तरह के डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन मैं Submit करना होता हैं।
सबसे पहले आपको बड़ौदा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट मैं Visit करना हैं, उसके बाद आपको Savings Account Option मैं क्लिक करना हैं जहापे आपको BOB की सभी तरह के अकाउंट आ जाएगी आप आपने जरुरत के अनुसार अकाउंट चुन कर क्लिक करना हैं।
ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए ग्राहक की सभी जानकरी डिजिटल तरीके से देना होता हैं साथ मैं मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की भी जरुरत होती हैं।
अंतिम मैं अकाउंट की संपूर्ण प्रक्रिया होने के बाद ऑनलाइन Video KYC के जरिए अकाउंट Verification किया जायेगा।
और पढ़े
1. बड़ौदा बैंक मैं मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे | क्लिक |
2. बड़ौदा मैं पर्सनल लोन कैसे ले | क्लिक |
3. बैंक ऑफ़ बड़ौदा व्हाट्सएप्प बैंकिंग | क्लिक |
BOB World Se Online Account Kaise Khole
अभी के समय मैं बड़ौदा बैंक आपने सभी सेबा मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी देते हैं जो ग्राहक बहुति आसानी से BOB World यानि बड़ौदा बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी 10 मिनट के अंदर आपने सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं।
सबसे पहले आपको BOB World आपने स्मार्टफोन के अंदर Downlode कर लेना हैं, उसके बाद आपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए Register कर लेना हैं।
अकाउंट की सभी प्रक्रिया निचे दिया गया हैं।
- सबसे पहले Open A Digital Account Opening Option मैं क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको तीन तरह का अकाउंट दिया जायेगा आपको उस अकाउंट के Details Check करके चुन लेना हैं।
- अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद आपको चार स्टेप मैं आबेदन प्रक्रिया को पूरा करना हैं, जहापे आपको आपने सभी जानकारी देना होता हैं।
- आपको आबेदन फॉर्म को सही तरीके Check कर लेना हैं सभी Info Currect हैं या नहीं।
- अंतिम मैं आपको Video KYC के Schedule तय कर लेना हैं के आप कोनसे तारीख मैं KYC पूरा करना चाहते हैं।
- यह सभी प्रक्रिया पूरा करने के बाद आपके अकाउंट बैंक ऑफ़ बड़ौदा मैं Open हो जाएगा।
निष्कर्ष
Bank Of Baroda Me Account Kaise Khole, 2022 मैं भारत के सभी बैंक की तरह बड़ौदा बैंक मैं भी आप ऑनलाइन डिजिटल तरीके से आपने बच खाता खोल सकते हैं।
अभी के समय बैंक ऑफ़ बड़ौदा मैं आप केबल अपने स्मर्टफ़ोने के जरिए अकाउंट खोल सकते हैं, इस बैंक मैं आप मोबाइल बैंकिंग के जरिए सभी सेबा का लाभ उठा सकते हैं।
अगर आपको और किसीभी प्रकार जानकारी लेना हैं तो आप कमेंट के जरिए भेज सकते हैं।
FAQs
Q 1. बड़ौदा बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या क्या चाहिए?
बड़ौदा बैंक मैं अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, 2 कॉपी फोटो, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरुरत होती हैं।
Q 2. BOB World एप्प क्या हैं?
BOB World बड़ौदा बैंककी मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन हैं जहापे ग्राहक इस बैंक की सभी सेबा का लाभ उठा सकते हैं।
Q 3. बड़ौदा बैंक मैं जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले?
यदि आप बड़ौदा मैं जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप बहुति आसानी से BOB World के जरिए खोल सकते हैं। B3 Plus Account एक Zero Balance अकाउंट होता हैं।
Q 4. Bank Of Baroda Customer Care No
बैंक ऑफ़ बरोदा कस्टमर केयर नंबर- 1800 102 4455