बैंक अकाउंट कैसे खोलते है ( Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain ): 2023 मैं भारत के सभी राष्टीय बैंक के अंदर Savings Account यानि बचत खाता खोलना बहुति ज्यादा आसान हो चूका हैं। अभी आप बैंक शाखा के अलाबा ऑनलाइन घर बैठे बैठे भी आबेदन कर सकते हैं केबल आपके पाश एक स्मार्टफोन की जरुरत होगी।
मौजूदा समय मैं भारत के सरकारी बैंको के साथ साथ प्राइवेट बैंको मैं भी आप आसानी से ऑनलाइन से बचत खाता खोल सकते हैं। बर्तमान समय मैं अधिकतम लोगों को यह नहीं पता के सभी बैंको मैं कुल कितने प्रकार के बचत खाता हैं।
ब्यक्ति की जरूरतों के अनुसार यह सभी Savings Account मैं अलग-अलग Benefits होते हैं जिसे खाता खोलते समय आपको सभी बचत खाते के बिषय मैं जानना आबश्यक हैं। यह आर्टिकल में बैंक में अकाउंट कैसे खोलते हैं इस बिषय मैं सभी तरह के जानकरी को बिस्तर से दिया गया हैं।

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है ( Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain )
अभी के समय भारत के सभी बैंक मैं 5 से 70 साल से भी ज्यादा उम्र के ब्यक्ति अपना बचत खाता खुलबा सकते हैं। फ़िलहाल डिजिटल टेक्नोलॉजी आने के बाद यह काम आप किसीभी समय आपने घर से भी कर पाएंगे यदि आपके पाश एक स्मार्टफोन हैं तो।
अधिकतम ग्राहकों बैंक के सभी प्रकार सेविंग्स अकाउंट के बारे मैं सही जानकारी न होने कारन मिलने बाली अधिक सुबिधा का लाभ नहीं उठा पते हैं। किसीभी बैंक के अंदर अपना Savings Account खोलने से पहले सभी Type के Account के बारे मैं जान लेना उचित हैं तभी आप उस बैंक के बेहतर Customer बन पाएंगे।
बर्तमान समय मैं किसीभी बैंक मैं अपना बचत खाता खोलने से पहले यह Savings Account क्या होता हैं, कितने प्रकार के होते सभी तरह जानकारी निचे बिस्तर से दिया गया हैं।
बचत खाता क्या होता हैं? ( What Is Savings Account )
जैसे की नाम से ही पता चला रहा हैं Savings यानि संचय करना, २०२३ मैं पुरे भारत मैं 90% से भी ज्यादा ब्यक्ति अपना पैसा पूंजी किसी न किसी बैंक अकाउंट के अंदर रखते हैं। घर मैं पैसा रखने से ज्यादा बैंक अकॉउंट के अंदर रखना बहुति ज्यादा Safe माना जाता हैं।
बैंक के अंदर पैसा जमा करने के बाद उस पैसे को बैंक अलग-अलग जगह मैं निबेश करते हैं, जिसके जरिए बचत खाते के राशि के अनुसार ब्याज देता हैं। अभी के समय देश मैं ऐसे बहुत सारे बैंक मौजूद हैं जहापे बचत खाते के अंदर 7% तक Interest Rate देता हैं।
Digital India के तहत ग्राहक बैंक के साथ ऑनलाइन से भी लेनदेन कर सकते हैं जिसके लिए बैंक मैं डेबिट कार्ड जैसे एडवांस सुबिधा दिया जाता हैं। जिसे ग्राहक किसीभी समय पैसा निकल या जमा कर पाए।
Savings Account खोलने से पहले निचे दिए गे सभी Type के अकाउंट के बिषय मैं जानले।
बचत खाता कितने प्रकार के होते हैं? ( Types Of Savings Account )
2023 भारत के सभी बैंक के अंदर आपको बिविन्न प्रकार के बचत खाता देखते को मिलेगा लेकिन आपको उसी अकाउंट को खोलना हैं जिसमे ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले। अधिकतम ग्राहक को यह सही से नहीं पता कुल कितने प्रकार के बचत खाता होते हैं।
#1. Regular Savings Account
बैंक मैं जितने भी बचत खाते खोले जाते हैं उसमे से ज्यादातर यह रेगुलर बचत खाता होता हैं, जिसमे ग्राहकों ब्याजदर के साथ साथ डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग की भी सुबिधा दिया जाता हैं। इस तरह का बचत खाता आप बैंक शाखा या ऑनलाइन मोबाइल से भी खोल सकते हैं।
रेगुलर अकाउंट मैं हर महीना एक निम्नतम राशि Maintain करना होगा, नहीं तो बैंक आपसे Penalty Charge कर सकता हैं।
#2. Salary Savings Account
Salary Account यह उन ब्यक्ति के लिए होता हैं जो किसीभी सरकारी या Organisation मैं काम करते हैं,जिसमे हर महीने काम का सैलरी क्रेडिट होगा। दूसरे सभी बचत के तुलना मैं इस अकाउंट के अंदर ग्राहकों बहुति ज्यादा सुबिधा दिया जाता हैं।
सैलरी सेविंग्स अकाउंट मैं किसीभी तरह Penalty, Fine चार्ज नहीं लिया जाता हैं, उसके अलाबा RTGS, NEFT या अन्य मनी ट्रांसफर करना संपूर्ण मुफ्त मैं दिया जाता हैं।
साधारण अकाउंट के तुलना मैं सैलरी बचत खाते के डेबिट कार्ड मैं ग्राहक को प्रतिदिन पैसे अधिक निकालने के Limit होते हैं।
#3. Pension Savings Account
यदि आपका आयु 60 साल से ऊपर हो चूका हैं तो आपको किसी दूसरे अकाउंट के तरफ देखने को जरुरत नहीं होगी क्योंकि यह बैंक अकाउंट खास कर अधिक आयु के ग्राहक के लिए होता हैं जिसमे मिलता हैं बहुति ज्यादा Benefits.
सभी बैंक मैं Pension Account उपलब्ध हैं जो आप बहुति आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन बैंक शाखा से Open कर पाएंगे। यदि आप इस CIF के साथ किसी Fix Deposit करते हैं तो आपको 0.50% ब्याजदर ज्यादा मिलेगा।
पेंशन सेविंग्स अकाउंट को Senior Citizen Savings Account भी कहा जाता हैं।
#4. Minor Savings Account
यह बचत खाता केबल 10 साल से निचे बच्चे के लिए होता हैं जिसमे माता-पिता को इस अकॉउंट के साथ Add किया जाता हैं। जब बच्चे की उम्र 10 साल से ऊपर ना जो जाए तब तक इस अकाउंट को उनके माता-पिता Operate पाएंगे। सभी बैंक में आपको इस तरह का Minor Account बैंक शाखा मैं जा के करा सकते हैं।
#5. Jan Dhan Savings Account
जान धन बचत खाता अभी के समय भारत के अंदर बहुति ज्यादा लोगप्रिय हैं जिसमे एक भी पैसा Maintain करने की जरुरत नहीं हैं। इस अकाउंट को 2014 August 28 मैं भारत के बर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था। यह अकाउंट केबल निम्नबर्ग के ग्रहोंके लिए बनाया गया हैं जिसमे बिना पैसे के भी खोल सकते हैं।
इस अकाउंट को Zero Balance Savings Account भी कहा जाता हैं। अभी के समय पुरे भारत मैं 35% बैंक ग्राहक इस अकाउंट को इस्तेमाल करते हैं।
#6. Mahila Savings Account
यह बचत खाता खास कर भारतीय महिला के लिए हैं जिसमे दिया जाता हैं बहुत सारे सुबिधा। इस अकाउंट के आधार मैं महिला को दिया गया लोन के ऊपर ब्याजदर कम होता हैं दूसरे के मुकाबले मैं।
अभी के समय भारत के अंदर यह 6 तरह के Savings Account बहुति अच्छा मन जाता हैं उसके अलाबा और बचत खाता मौजूद हैं।
बैंक खाता खोलने का तरीका ( Method Savings Account )
बैंक का अकाउंट कैसे खोलते हैं? अभी तक बहुत सारे लोगों को यह सही से नहीं पता के कैसे बैंक मैं बचत खाते के लिए आबेदन करे। यदि आप मौजूदा समय मैं किसीभी बैंक मैं अपना पहला खाता खोलना चाहते हैं तो निचे इस बिषय मैं सम्पूर्ण जानकारी दिया गया हैं।
लगभग सभी बैंक के अंदर आप कुल दो तरीके से Savings Account आबेदन कर सकते हैं – ( 1 ) ऑनलाइन (2) ऑफलाइन
( 1 ) ऑनलाइन :- 2023 मैं भारत मैं बैंकिंग छेत्रे मैं सभी काम ऑनलाइन डिजिटल तरीके से होता हैं। आप किसीभी समय ऑनलाइन के माध्यम बैंक खाता खोल सकते हैं बह भी घर बैठे बैठे। जिसभी बैंक मैं अकाउंट खोलना चाहते हैं उस बैंक के Official Website जा कर आबेदन करना होगा।
यह ऑनलाइन आबेदन प्रकिया आप आपने मोबाइल से भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको बैंक शाखा मैं भी जाने की जरुरत नहीं।
( 2 ) ऑफलाइन :- ऑफलाइन बचत खाता के लिए आबेदन करना एक बहुति पुराना प्रक्रिया होता हैं जो ऑनलाइन के तुलना मैं बहुत ज्यादा समय लगता हैं। सबसे पहले आपको बैंक शाखा मैं विजिट करना होगा और Manual Form के साथ सभी Documents को Attach करके आबेदन करना होगा।
निचे दिए गया सभी बैंक के अंदर कैसे बचत खाता खोल सकते हैं इस बिषय मैं संपूर्ण जानकारी –
स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक जहापे करोड़ ग्राहक अपना सेविंग्स अकाउंट खोलते हैं। फ़िलहाल आप SBI पे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अकाउंट खोल सकते हैं। स्टेट बैंक मैं आपको सभी प्रकार बचत खाते उपलब्ध हैं जो आप आपने जरुरत के अनुसार खोल सकते हैं।
यदि आप SBI पे Zero Balance Account खोलना चाहते हैं तो आप SBI CSP के जरिए किसीभी समय बना सकते हैं।
Bank Of Baroda: बैंक ऑफ़ बड़ौदा मैं खाता कैसे खोलें
BOB भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक जिसमे आप बैंक शाखा के अलाबा ऑनलाइन से भी किसीभी तरह का बचत खाता खुलबा सकते हैं। अभी के समय बैंक ऑफ़ बड़ौदा रेगुलर बचत खाते के अंदर हर साल 2.75% ब्याजदर देता हैं।
यदि आप इस बैंक मैं डिजिटल तरीके से अपना बचत खाता खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
और पढ़े – बड़ौदा बैंक में बचत खाता खोलने की संपूर्ण जानकारी
उदहारण के रूप मैं यह दोनों बैंक की जानकारी दिया गया हैं लेकिन आप जिसभी बैंक पे बचत खाता खोलना चाहते हैं लगभग सभी बैंको का नियम एक जैसे होता हैं।
Important Documents
यदि आप मौजूदा समय में बैंक मैं बचत खाता खोलना चाहते हैं तो आपके पाश निचे यह जरूरी दस्तबेजो का होना आबश्यक हैं।
- Id Proof – आधार कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / भारतीय पासपोर्ट/ पैन कार्ड।
- Address Proof– आधार कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / भारतीय पासपोर्ट/ एलेट्रिक बिल / BSNL Bill
अभी समय रेगुलर अकाउंट खोलने के लिए बहुत सारे बैंक में पैन कार्ड के Requirement होता हैं।
Conclusion
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?– अभी के समय भारत के किसीभी बैंक मैं आप बहुति आसानी से अपना बचत खाता खोल सकते हैं। यदि आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर हैं तो घर बैठे मोबाइल से भी Savings Account के लिए आबेदन कर सकते हैं।
F AQs
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?
2023 मैं आप किसीभी में आप बहुति आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से 15 मिनट के अंदर खाता खोल सकते हैं।
मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोले?
यदि आपके आधार कार्ड के मोबाइल नंबर लिंक हैं तो आप बहुति आसानी से संपूर्ण डिजिटल तरीके से बचत खाता खोल पाएंगे बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से।
बैंक में खाता खोलने के लिए क्या करना पड़ता है?
किसीभी बैंक मैं अकाउंट खोलने के लिए सभी Documents के साथ बैंक शाखा या ऑनलाइन पोर्टल से आबेदन करना होगा।
जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले?
अन्य सभी बैंक खाता की तरह इस जीरो बैलेंस अकाउंट को भी आप उसी प्रकार खोल सकते हैं केबल आपको बैंक के आधिकारिक या सही बताना होगा।